ताज़ा ख़बरधर्म

ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की…

शनिवार शाम जनक मंच पर राम गाथा की नृत्य नाटिका ने किया मंत्र मुग्ध।

ब्रज पत्रिका, आगरा। “हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की। यह रामायण है पुण्य कथा श्री राम की…!” इन पंक्तियों के साथ कमला नगर में चल रहे विशाल, भव्य और ऐतिहासिक जनकपुरी महोत्सव में शनिवार शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत अनुरोध साहित्य कला केंद्र, आजमगढ़ द्वारा राम गाथा नृत्य नाटिका का भावपूर्ण, मनोहर, मार्मिक और जीवंत मंचन किया गया। माँ शबरी, केकेई व कौशल्या के हृदयस्पर्शी किरदार में सजी और अनुराधा राय के निर्देशन में इस नृत्य नाटिका के जरिए राम जन्म से लेकर रावण वध तक राम की लीला का अनूठा प्रस्तुतिकरण किया गया।

अनुराधा राय के साथ करण, गोपाल, सुधाकर, हर्ष, शिखा, सुमन, विभव, शिवांगी, गुलशन, रानू, काजल, ताबिश और शुभम सहित 16 बच्चों ने विभिन्न किरदारों में राम गाथा प्रस्तुत करते हुए हजारों दर्शकों का दिल छू लिया और राम भक्तों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन रीनेश मित्तल और श्रुति सिन्हा ने किया।

श्री राम चौक मंदिर पर हर दिन किया गया प्रभु का श्रृंगार

आगरा। श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा कमला नगर में चल रहे जनकपुरी महोत्सव के दौरान श्री राम चौक कमला नगर स्थित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर में इस बार एक अनूठी पहल की गई।

समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि,

“महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को प्रभु राम का फूलों से श्रृंगार किया गया। दूसरे दिन शुक्रवार को टॉफियों से श्रृंगार किया गया और तीसरे दिन शनिवार को मेवा से श्रृंगार किया गया। बाद में हर दिन श्रृंगार में प्रयुक्त की गई सामग्री को प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित किया गया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *