UA-204538979-1

फिल्म ‘मुंबई 2 आगरा’ का पोस्टर हुआ रिलीज़, इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज़ की है तैयारी

यह फिल्म मुम्बई में स्ट्रगल करने बाले कलाकारों और ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज के नाम पर गंदगी फैला रहे लोगो की असलियत से जुड़ी हुई है।

ब्रज पत्रिका, आगरा। आईएसके फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही हिन्दी फिचर फिल्म ‘मुंबई 2 आगरा’ इसी साल हिंदी और भोजपुरी भाषा मे देश भर के सिनेमा हाल मे रिलीज़ होगी। विराट फिल्म प्रोडक्शन के ओनर लखन चौधरी ने फिल्म ‘मुंबई 2 आगरा’ का संजय पैलस स्थित यूथ हॉस्टल, आगरा मे पोस्टर विमोचन किय़ा, इस प्रोग्राम में बतौर विशिष्ट अतिथि पत्रकार डॉ. महेश धाकड़, गीतकार डीएस रघुवंशी और एक्टर रवि परिहार आदि भी मंचासीन रहे।

फ़िल्म के निर्माता व एक्टर सुजैल खान ने पत्रकारों को बताया कि,

“ये फिल्म मुम्बई में स्ट्रगल करने बाले कलाकारों और ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज के नाम पर गंदगी फैला रहे लोगो की असलियत से जुड़ी हुई है। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग मुम्बई के अलावा गुजरात के शहरों सहित आगरा और अलीगढ़ में हुई है। फ़िल्म सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट और डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन के विशेष सहयोग से बनाई गई है।”

इस फिल्म में लीड रोल में सुजैल खान, भूपेंद्र सिंह, चाईल्ड आर्टिस्ट शनाया शर्मा, अली खान, दृश्या राजपूत, जावेद हैदर, शिरीन फरीद, पंकज धीरज हैं। फिल्म के सुपर हॉट आईटम सॉंग ‘आगरा का घाघरा’ मे माधवी लावरे और कुलदीप सोनी नज़र आयेंगे। फिल्म में विशेष किरदारों में राजा कापसे, सत्यव्रत मुदगल, रोजलीन खान, सोनिया मित्तल, संजीव शर्मा, राज कुमार नागर, गिरीश थापर, अरमान ताहिल, रवि परिहार, शब्बीर मांडवीवाला, चाईल्ड आर्टिस्ट हिमान्द्री धीरज, अनीषा श्रीवास्तव, काजल धीरज, श्रद्धा सिंह, अवनेश कुमार, जोनी शेख, माजिद खान, राजा राणा, अनुज श्रीवास्तव, शिल्पी श्रीवास्तव, दिया तिवारी, श्रेया तिवारी, धर्मवीर शर्मा, आरके गोस्वामी, रिया सिंह, अशफाक खान, राजीव अग्रवाल अफसर कुरैशी, लालता प्रसाद त्यागी, गौरव गौड़, निहाल शेख, सतेन्द्र सिंह, डी.एस. रघुवंशी आदि नजर आएंगे।

 

फिल्म के निर्देशक अमिताभ कुमार एव इमरान सुजैल खान हैं। निर्माता इमरान सुजैल खान, सह निर्माता कुलदीप सोनी, सलमाम खान, पंकज धीरज, भूपेन्द्र सिंह, म्यूजिक डायरेक्टर बाबा जागीरदार, केमरामैन कमल लोखण्डवाला, सददाम शेख, प्रभात ओझा, पटकथा लेखक व डायलॉग इमरान सुजैल खान, सुहैल अनवर, गीतकार डी.एस. रघुवंशी, राम कुमार, सावन हुसैन और गायिका खुशबू जैन, गायक शाहिद माल्या, सावन हुसैन, कुमार सानू हैं। कॉस्टयूम डिज़ाइनर दिया तिवारी, एडीटर प्रभात ओझा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!