ताज़ा ख़बरधर्म

बी ब्लॉक कमला नगर की 75 नंबर कोठी बनी जनकपुरी महोत्सव समिति का कार्यालय

पास ही शिवम पार्क में बनेगा जनक महल सो व्यवस्थाएँ देखना होगा आसान : मुरारी प्रसाद अग्रवाल

भगवान राम के काम में विकास कार्यों के लिए आड़े नहीं आएगा बजट : हेमलता दिवाकर

हर पार्क में होगा काम, दशरथ महल के साथ-साथ जगह-जगह झाँकियाँ सजाई जाएंगी : नवीन जैन

ब्रज पत्रिका, आगरा। 148 वर्षों से आगरा में ऐतिहासिक रूप से निरंतर आयोजित उत्तर भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव रामलीला के अंतर्गत इस बार कमला नगर क्षेत्र में 16 से 21 सितंबर तक मिथिला नगरी सजाई जाएगी। मिथिला नगरी के लिए बी ब्लॉक स्थित शिवम पार्क में जनक महल सजाया जाएगा।

विशाल जनकपुरी महोत्सव के आयोजन को सकुशल और निर्विघ्न संपन्न करने के लिए रविवार को बी ब्लॉक की कोठी नंबर 75 में महोत्सव समिति का कार्यालय शुरू किया गया। पूर्व में चयनित हरीश शर्मा गुड्डू, पवन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, वरुण कुमार जैन और दिनेश कुमार कार्यालय प्रभारी की भूमिका का निर्वाह करेंगे।

समिति के मुख्य संरक्षक और राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने बतौर मुख्य अतिथि रिबन खोलकर व भगवान राम की तस्वीर पर माल्यार्पण व समक्ष दीप जलाकर कार्यालय का शुभारंभ किया। मार्गदर्शक और उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग, महापौर हेमलता दिवाकर और राजा जनक राजेश अग्रवाल भी इस दौरान उनके साथ रहे। मिथिलानगरी के लोगों का उत्साह भगवान राम और माता सीता के जयकारों के रूप में छलकता रहा।

इस अवसर पर महापौर हेमलता दिवाकर ने कहा कि,

“भगवान राम के काम में बजट आड़े नहीं आएगा। मिथिला नगरी में सभी विकास कार्य समय से पूरे किए जाएंगे।”

समिति के मुख्य संरक्षक और राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कहा कि,

“हर पार्क में काम होगा। दशरथ महल के साथ-साथ जगह-जगह झाँकियाँ सजाई जाएंगी। यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।”

उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों और राम भक्तों से मिलकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि,

“प्रभु राम के काम में मिथिला नगरी के हर परिवार को उनसे सहयोग राशि लेकर जोड़िए ताकि यह महोत्सव अभूतपूर्व रूप से भव्य, विशाल और यादगार बन सके।”

अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि,

“शिवम पार्क निकट ही होने से अब इस कार्यालय से जनक महल के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों और विकास कार्यों को विधिवत देखने के लिए सभी कार्यों को कुशलता पूर्वक अंजाम दिया जा सकेगा।”

उन्होंने फिर दोहराया कि जनकपुरी आयोजन के बाद समिति द्वारा 101 बेटियों का विवाह कराया जाएगा।

महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल और संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि,

“कमला नगर के हर क्षेत्र में विकास कार्यों के संबंध में महापौर/नगर आयुक्त को पत्र दे दिया गया है ताकि समय से सभी कार्य पूर्ण हो जाएँ और राम भक्तों को जनकपुरी महोत्सव के दौरान कोई परेशानी न हो।”

महामंत्री उमेश कंसल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, संयोजक नितिन कोहली, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, वरिष्ठ संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह, स्वागत मंत्री भरत महाजन, संरक्षक जीवनलाल मित्तल, राकेश अग्रवाल, राकेश मंगल, गोविंद प्रसाद अग्रवाल सीए, रामगोपाल गोयल, रूप किशोर अग्रवाल एडवोकेट, हरीश अग्रवाल जुगनू, राकेश मित्तल, मोहित अग्रवाल, केके गुप्ता, पार्षद मुरारीलाल गोयल, सुरेश अग्रवाल, राधा मोहन रैपुरिया, भगवान दास, रमाशंकर गुप्ता, नीरज अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अशोक, गोपाल दास बंसल, केके अग्रवाल, पवन, नंदी महाजन, सुशील गुप्ता, बंगाली मल अग्रवाल, संतोष मित्तल, गौरव, प्रमेंद्र जैन, श्याम, प्रवीन चतुर्वेदी, डॉ. जितेंद्र तिवारी, स्वदेश विकल, रंजू यादव और संजीव शर्मा भी इस दौरान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

जनकपुरी महिला कार्यकारिणी समिति की ओर से अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, रिचा मांगलिक, रुचि अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, साधना वर्मा, कंचन वर्मा, शिखा अग्रवाल, चारू गर्ग, मीरा अग्रवाल, मीनू त्यागी, सोनिया शर्मा और हर्षिता जायसवाल की भी प्रमुख सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *