राजेंद्र रघुवंशी को समझना, एक परंपरा को समझने जैसा
शनिवार को नाट्य पितामह राजेंद्र रघुवंशी की पुस्तक स्वगत कथन का हुआ लोकार्पण।
ब्रज पत्रिका, आगरा। ताजनगरी आगरा में शनिवार को नाट्य पितामह स्वर्गीय राजेंद्र रघुवंशी की पुस्तक ‘स्वगत कथन’ का लोकार्पण समारोह, सेठ पदम चंद जैन इंस्टीट्यूट के सभागार में हुआ। लोकार्पण समारोह में राजेंद्र रघुवंशी के जीवन, स्वतंत्रता आंदोलनों में उनकी भूमिका, उनके सामाजिक और पारिवारिक दृष्टिकोणों पर वक्ताओं ने विचार रखे।
कार्यक्रम की शुरुआत में राजेंद्र रघुवंशी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद आगरा इप्टा के कलाकारों ने राजेंद्र रघुवंशी द्वारा लिखित गीत सुनाए। जिनमें सूखी धरती के आंचल से उठती आज पुकार, जागो, जागो रे…दूसरा गीत सुनाया गया बाधक हो तूफान बवंडर, नाटक नहीं रूकेगा साथी…तीसरा गीत मलिनिया कैसो है श्रृंगार, बात बात उबटन लगाए के, अपना रूप ले निखार…चौथा गीत सुनाया – बारी जोगनिया तेरी लांगुर कूं चिरिया लेके उड़ गई..।
इसके बाद राजेंद्र रघुवंशी पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘नाटक नहीं रूकेगा’ भी स्क्रीन की गई। जिसका निर्देशन दिलीप रघुवंशी ने किया है। समारोह की अध्यक्षता प्रो. कमलेश नागर ने की। मुख्य वक्ता लखनऊ से आए वीरेंद्र यादव (वरिष्ठ आलोचक) थे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ संस्कृतकर्मी राकेश वेदा थे। पुस्तक का संपादन डॉ. ज्योत्सना रघुवंशी ने किया है।
अपनी प्रस्तावना में डॉ. ज्योत्सना रघुवंशी ने कहा कि,
“पिता राजेंद्र रघुवंशी की किताब के लिए 25 साल पहले 5 रजिस्टर मिले थे। 1000 पन्ने थे, कई टुकड़ों में टाइप हुई, एडिटिंग हुई। अपने पिता के पूरे जीवन के बारे में कई बार पढ़ा। उन्होंने अपने परिवार, अपनी मां, बहन, के बारे में कई बातें लिखी थीं। संपादन के दौरान कई बार ऐसा लगा कि अपने पिता के जीवन का यह पहलू तो हमें पता ही नहीं था। उन्होंने केवल अपने लिए नहीं लिखा, उन्होंने हर आंदोलन के बारे में लिखा, चाहे उनमें वो खुद शामिल हों या अपने साथियों के माध्यम से शामिल हों।”
विशिष्ट अतिथि राकेश वेदा ने कहा कि,
“राजेंद्र रघुवंशी के पास जो धैर्य था, वो मुझमें होता तो मैं उन पर एक पूरी किताब लिख देता। मैं यह कह सकता हूं कि मैंने राजेंद्र रघुवंशी को देखा है। राजेंद्र रघुवंशी कई नाटककारों, अभिनेताओं, पत्रकारों, साहित्यकारों, संगीतज्ञ, गीतकारों का मिश्रण थे। जैसा मैंने सुना है कि टैगोर के बारे में कहा जाता है कि वो सब कुछ थे, उसी तरह राजेंद्र रघुवंशी भी थे। वो एक खांचे में कई रूप थे। वो लोहे की तरह तपे थे। वो जल्दी लोगों को पहचान लेते थे, वो नौजवानों की प्रतिभा की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करते थे।”
राकेश वेदा ने उनके जीवन से जुड़े कई किस्से सुनाए।
समारोह के मुख्य वक्ता वीरेंद्र यादव ने कहा कि,
“इस किताब में एक व्यक्ति की जीवन गाथा ही नहीं बल्कि स्वगत समाज कथन और जगत कथन भी है। इतिहास को भुलाया जा रहा है, स्मृतियों को भुलाया जा रहा है, मूल्यवान जो भी है, उस सब को भुलाया जा रहा है। ऐसे समय में स्मृतियों को संजोना, उसे लिपिबद्ध करना, जरूरी काम है। इस किताब से जितना उन्हें जानने का मौका मिला है, वो पूरी परंपरा को समझने जैसा है। उनकी पारिवारिक विरासत की जानकारी मिली। इस किताब से जाना कि इप्टा सिर्फ मंच पर नाटक करना नहीं था, बल्कि हर आंदोलन में इप्टा की सहभागिता भी रही है।”
समारोह की अध्यक्षता कर रहीं प्रो. कमलेश नागर ने कहा कि,
“राजेंद्र रघुवंशी ने जो भी लिखा वो इरादतन नहीं लिखा, उन्होंने जो भी लिखा है वो अपने मन की, जीवन की, अपनी यात्रा की बात लिखी है। यह पुस्तक उस दौर का ग्रंथ है। राजेंद्र रघुवंशी एक संस्था थे। उन पर यह भी शोध हो सकता है कि एक अकेला व्यक्ति इतने रूपों को कैसे संभाल सकता है। इस पुस्तक के आधार पर कई पुस्तकें निकलेंगी।”
संचालन हरीश चिमटी ने किया। आभार दिलीप रघुवंशी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिनमें विशेष रूप से वेदा राकेश, अरुण डंग, प्रो. रामवीर सिंह, डॉ. कुसुम चतुर्वेदी, अनिल शुक्ला, नीरज जैन, डॉ. जेके टंडन, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, डॉ. महेश धाकड़, संजय गुप्त, शरद गुप्त आदि के अलावा रघुबंशी जी के परिवार के लगभग सभी सदस्य उपस्थित रहे।