ताज़ा ख़बरव्यापार

मीट एट आगरा में सजा फुटवियर कम्पोनेंट्स एंड मशीनरी की आधुनिक और रचनात्मकता दुनियां का बाज़ार

* उद्घाटन के मौके पर बोले अतिथि : “अर्धव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभा रहा है यह फुटवियर सेक्टर।”

* पहले दिन 5722 विजिटर्स और 1740 रजिस्टर्ड बिजनेस विजिटर्स ने किया प्रतिभाग।

ब्रज पत्रिका, आगरा। फुटवियर कम्पोनेंट्स एंड मशीनरी की आधुनिक और रचनात्मकता दुनिया, किस तरह भारतीय जूता अपनी नवीनतम तकनीक और क्वालिटी के दम पर वर्ल्ड लीडर बनाने की राह में आगे बढ़ रहा है, कुछ ऐसी उत्साहजनक बातों के बीच एफमेक द्वारा आगरा ट्रेड सेंटर में आयोजित ‘मीट एट आगरा’ के 16वें संस्करण का शुक्रवार को उद्घाटन आगरा ट्रेड सेंटर पर हुआ।

उद्घाटन मुख्य अतिथि लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राकेश गर्ग, लेदर सेक्टर स्किल कॉउंसिल के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन, प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स एस. नैयर अली नजमी, जीएसटी के स्टेट एडिशनल कमिश्नर मारुति शरण चौबे, जॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्री अनुज कुमार, एमएसएमई के संयुक्त निदेशक आरके भारती और एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, फेयर ऑर्गनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन गोपाल गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि और लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राकेश गर्ग ने कहा कि,

“हमारे देश में लघु उद्योग क्षेत्र हमेशा से आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। इस प्रकार के आयोजन न केवल उद्योगों को एक मंच प्रदान करते हैं, बल्कि नवाचार, विकास और कौशल निर्माण में भी सहायक होते हैं। लघु उद्योग निगम इस दिशा में सरकार की योजनाओं को लागू करने में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। हमें इस अवधारणा को समझना होगा कि यदि उद्योगों का विकास होगा तो देश का समग्र विकास संभव है। उद्योगों की समृद्धि सीधे तौर पर देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में योगदान देती है। आगरा के लेदर क्लस्टर ने इस बात को लगातार साबित किया है कि जब स्थानीय उद्योगों को सही मार्गदर्शन और समर्थन मिलता है, तो वे न केवल अपनी सीमा तक बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं।”

लेदर सेक्टर स्किल कॉउंसिल के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने कहा कि,

“मीट एट आगरा अपने आयोजन के उद्देश्य में लगातार सफलता पा रहा है, ख़ुशी की बात है कि यह आयोजन जब शुरू हुआ था तब इसका स्वरुप रीजनल था फिर नेशनल हुआ, आज यह फेयर इंटरनेशनल बन गया है।”

एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि,

“कंपोनेंट्स की दृष्टि से हमें जूता उद्योग को और मजबूत करना होगा। मुझे लगता है कि इसके लिए हमें अपनी उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता दोनों को बढ़ाना होगा। हालांकि, आज देश में बड़े पैमाने पर यह प्रयास हो रहे हैं, और आगरा भी इसमें पीछे नहीं है। यहां उत्पादन अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो रहा है।”

उन्होंने आगे कहा,

“हमारे लिए यह जरूरी है कि हम आगे बढ़ें और भविष्य के लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें। तीन साल में 5% या 10% वृद्धि का लक्ष्य तो ठीक है, लेकिन असल में हमारा लक्ष्य कहीं बड़ा होना चाहिए – हमें इसे दुगना करने की दिशा में काम करना होगा। सिर्फ चमड़े के जूते बनाने तक सीमित नहीं रहना है। हमें स्पोर्ट्स शूज, स्नीकर, एथलेटिक शूज, और विशेष प्रकार के स्पोर्ट्स शूज जैसे फुटबॉल, गोल्फ, क्रिकेट आदि के विकल्प भी विकसित करने होंगे। साथ ही, सेफ्टी शूज और अन्य संबंधित उत्पादों की भी आज भारी मांग है। इस बदलाव को अपनाना और वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बनाना हमारे लिए महत्वपूर्ण है।'”

ताइवान के प्रतिनिधि मंडल ने जताया आभार

इस वर्ष मीट एट आगरा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 35 देशों का प्रतिनिधित्व है। जिसमें ताइवान, जर्मनी, ब्राजील, स्पेन, इटली, चीन और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों के विशेष प्रतिनिधि मंडल इस फेयर में भाग ले रहे हैं। उद्घाटन के अवसर पर, ताइवान के प्रतिनिधि मंडल ने मंच से अपने साथ लाए गए ‘धन्यवाद’ बैनर को प्रदर्शित करते हुए, फेयर में आमंत्रित करने के लिए भारत और एफमेक का आभार व्यक्त किया।

टर्नओवर के आधार पर इनको मिला एक्सीलेंस अवार्ड

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गत वर्ष के टर्नओवर के आधार पर पांच समूहों को “एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया। जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं, जिससे उद्योग में प्रतिस्पर्धात्मकता और गुणवत्ता को बढ़ावा मिला है।

एक्सीलेंस इन फुटवियर एक्सपोर्ट्स

• गोपाल गुप्ता – गुप्ता एच.सी. ओवरसीज
• अजित कलसी – मेट्रो एंड मेट्रो
• गौतम मेहरा – लाइनर शूज

एक्सीलेंस इन फुटवियर कंपोनेंट्स

• अमन गुप्ता – कैप्सटन रबर इंडिया
• कपिल पलवर – डीएसएम सोल प्रोडक्ट्स

पहले दिन आकड़े जो आये सामने

कुल विजिटर्स की सहभगिता – 5722
रजिस्टर्ड बिजिनेस विजिटर्स – 1740

महत्वपूर्ण बातें

• 7200 वर्ग मीटर से अधिक के क्षेत्र में लगी एग्जीबिशन
• 200+ प्रदर्शक
• 35+ देशों की भागीदारी
• 6000+ संभावित ट्रेड विजिटर्स
• 20,000+ संभावित फुटफॉल

शाम तक आते रहे विजिटर्स

पहले दिन सुबह से लेकर देर शाम तक लगातार विज़िटर्स का आना जारी रहा, न सिर्फ फैक्ट्री ऑनर्स ने इस आयोजन में सिरकत की वल्कि भविष्य की उद्यमियों ने भी इस एग्जिविशन में हिस्सा लिया। ऐसा लग रहा था इस आयोजन में सहभागिता के मौके को इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी कारोबारी चूकना नहीं चाहता था।

मुख्य रूप से रहे मौजूद

इस मौके पर एफमेक के एफमेक के कन्वीनर कैप्टन ए.एस. राणा, महासचिव राजीव वासन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सहगल, एफमेक के सचिव ललित अरोड़ा, प्रदीप वासन, सुधीर गुप्ता, सीएलई के सहायक निदेशक आरके शुक्ला, इफ्कोमा अध्यक्ष संजय गुप्ता, महासचिव दीपक मनचंदा, एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहली, प्रदीप वासन, महासचिव नकुल मनचंदा, रोमी मगन, आस्मा के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह लवली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *