UA-204538979-1

मीडिया के साथ-साथ अब वेडिंग मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रोफेशनल सेवाएँ प्रदान करेंगे कवि कुमार ललित!

-विवाह योग्य बेटे-बेटियों का कराएँ निशुल्क रजिस्ट्रेशन, व्हाट्स-एप पर भेजें फोटो और बायोडाटा।

ब्रज पत्रिका, आगरा। वर्तमान भौतिकवादी और चारित्रिक रूप से निरंतर पतनशील समाज में अपने बेटे-बेटियों के लिए एक सुयोग्य जीवनसाथी खोजना लोहे के चने चबाने जैसा कार्य हो गया है। सुयोग्य वर-वधू की तलाश में दर-दर भटकते माता-पिता की चिंता दूर करने के लिए अब ताजनगरी के लोकप्रिय कवि-पत्रकार और मीडिया समन्वयक कुमार ललित सामने आए हैं।

वे अब मीडिया मैनेजमेंट और पुस्तक लेखन-संपादन के साथ-साथ वेडिंग मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी आगरावासियों और आगरा से बाहर के जरूरतमंद लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान छठवें दिन गुरुवार को उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

कुमार ललित ने बताया कि,

“वह शीघ्र ही विधिवत फर्म बनाकर इसका रजिस्ट्रेशन कराएंगे। विवाह योग्य युवक-युवती अपना फोटो और बायोडाटा उनको व्हाट्सएप पर भेज कर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।”

गौरतलब है कि कुमार ललित ताजनगरी के ऐसे मीडिया समन्वयक हैं जिनका नाम एक ब्रांड बन चुका है और जिनको देखकर कई लोग मीडिया मैनेजमेंट के प्रोफेशन में आगे आये हैं। यही नहीं, वे 33 वर्षों से काव्य साधना भी कर रहे हैं और अपने गीत-कविताओं से देशभर में खासी पहचान बना चुके हैं।

कई ग्रंथों का लेखन-संपादन कर चुके कवि कुमार ललित के गीत- संग्रह की पांडुलिपि उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ में अनुदान के लिए गई हुई है। स्पष्ट है कि विवाह जैसे सामाजिक और मांगलिक क्षेत्र में उनकी लेखकीय-संवेदना जनहित में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!