UA-204538979-1

ताज ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल नवंबर में, जुटेंगे फ़िल्मकार

आगरा, ब्रज पत्रिका
ताजनगरी आगरा में एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। फ़िल्म मानचित्र पर अपने शहर आगरा की भी मौजूदगी दर्ज़ कराने के मक़सद से ‘ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल-2019’ का आयोजन नवंबर माह के मध्य में किया जा रहा है। जिसमें कि देश-विदेश के लब्ध प्रतिष्ठित फिल्मकार अपनी-अपनी शॉर्ट फिल्मों और फ़ीचर फिल्मों को लेकर शिरकत करेंगे। फेस्टिवल का 27 सितंबर की शाम इंडियन क्लब में पोस्टर लोकार्पण समारोह और प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। पोस्टर का लोकार्पण अतिथियों और आयोजकों द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए फेस्टिवल के संरक्षक फ़िल्म निर्माता रंजीत सामा ने बताया आगरा रफ्ता रफ्ता फ़िल्म उद्योग का भी केंद्र बनने की प्रकिया में है, इसी को रफ्तार देने के लिए इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। डायरेक्टर सूरज तिवारी ने बताया इस इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों की फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। फेस्टिवल में अतिथि के रूप में न सिर्फ फ़िल्मकार बल्कि फ़िल्म कलाकारों और फिल्मकारों की एसोसिएशनों के पदाधिकारियों की मौजूदगी भी खास रहेगी। फेस्टिवल में ओपनिंग सेरेमनी से लेकर समापन तक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। पहले दिन फिल्मों के रजिस्ट्रेशन होंगे। इसी दिन फिल्मकारों के बीच चर्चाओं का सिलसिला शुरू होगा। फेस्टिवल में सिनेमा के विभिन्न विषयों से जुड़े सत्र होंगे जिनमें संबंधित विषयों के विशेषज्ञ शिरकत कर चर्चा करेंगे। फिल्म उद्योग की मौजूदा चुनौतियों और संभावानाओं पर भी चर्चा होगी। समापन समारोह में फिल्मकारों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस फेस्टिवल के जरिये पर्यटन उधोग को पंख लगेंगे, इसके बाद आगरा में फिल्मों की शूटिंग से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक सभी प्रकार की गतिविधियों को प्रोमोट किया जायेगा। फेस्टिवल के चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ. महेश धाकड़ ने बताया इस फेस्टिवल से आगरा को औद्योगिक और अकादमिक दोनों ही स्तर पर फायदा होगा। पोस्टर लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि मशहूर कवि सोम ठाकुर ने अपने राजश्री प्रोडक्शन के साथ बतौर गीतकार फ़िल्म मेरे भैया और फ़िल्म जमुना किनारे के अनुभव साझा करते हुए कहा आगरा फ़िल्म उद्योग के लिए बड़ी संभावनाओं वाला शहर है। विशिष्ट अतिथि मशहूर गीतकार रामेंद्र मोहन त्रिपाठी ने रामानंद सागर के प्रोडक्शन कृष्णा सहित अन्य फ़िल्म और सीरियल्स के अनुभव बांटते हुए ब्रजभूमि में ब्रजभाषी सिनेमा की अपार संभावनाओं का जिक्र किया। समारोह में फ़िल्म फेस्टिवल की कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्यगण सत्य प्रकाश शुक्ला और एसके जैन सहित फ़िल्म निर्माता अनीस खान, एड फ़िल्म मेकर अशोक जैन, प्रोड्यूसर विनय सिंह, एक्सिक्यूटिव फ़िल्म प्रोड्यूसर सतबीर वासु, रंगकर्मी अनिल जैन, गायक चंचल उपाध्याय, लिरिक्स राइटर संजय दुबे, एक्टर उमा शंकर मिश्र, दीपक गोला, एक्ट्रेस सोमा जैन, प्रोड्यूसर महेश वर्मा, इवेंट मैनेजर अमित तिवारी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!