अपनी फिल्म ‘बैड बॉय’ के प्रमोशन के लिए वाराणसी में आज मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन
ब्रज पत्रिका। नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन स्टारर फिल्म ‘बैड बॉय’ का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही यह फिल्म सुर्ख़ियों में बनी हुई है। नमाशी और अमरीन के अपना कायल बना देने वाले गानों और दोनों के बीच बेमिसाल केमिस्ट्री को, देश भर की जनता के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी वाह-वाही मिल रही है।
फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है और इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज नमाशी चक्रवर्ती व अमरीन वाराणसी पहुंचेंगे। जहां शाम को, नमाशी चक्रवर्ती अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से पहले, गंगा आरती करेंगे और भगवान का आशीर्वाद लेंगे। वहीं फिल्म का ट्रेलर कल नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन की मौजूदगी में लांच किया जाएगा, जिसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी होगा।
‘बैड बॉय’ का निर्माण अंजुम कुरैशी और साजिद कुरैशी ने इनबॉक्स पिक्चर्स के बैनर तले किया है, और यह फिल्म 28 अप्रैल 2023 को देश भर के थियेटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।