व्यापार

‘शू-टेक आगरा’ बना 270 करोड़ के कारोबारी बुनियाद का गवाह

– 7422 विजिटर्स ने जूता उद्योग के समागम में सहभागिता से ऐतिहासिक बना दो दिवसीय मेला।

– समापन पर एग्जीबिटर्स की विदाई के बीच सामने आये कारोबार के उत्साहजनक आंकड़े।

ब्रज पत्रिका, आगरा। फुटवियर कम्पोनेंट्स की रचनात्मक दुनिया, किस तरह भारतीय जूता अपनी नवीनतम तकनीक और क्वालिटी के दम पर वर्ल्ड लीडर बनने की राह में आगे बढ़ रहा है, कुछ ऐसी उत्साहजनक बातों के बीच कारोबारी बुनियाद के ऐतिहासिक आंकड़े। माहौल ऐसा मानो जूता इंडस्ट्री आगरा की जमीं से औद्योगिक क्रांति का सिरमौर बनने जा रही हो।

इफ्कोमा एफमेक, सीएलई के सहयोग से होटल मधु रिसोर्ट्स में आयोजित ‘शू टेक आगरा’ के 54वें संस्करण के दूसरे और अंतिम दिन आयोजकों की ओर से मेले से जुड़े आंकड़े जब सामने आये तो जूता उद्योग के आने वाले दिनों में पंख फैला कर उड़ने के संकेत साफ दिखाई दिए।

एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,

“सरकार निर्यात के जिस लक्ष्य को लेकर चल रही रही है, उसे भारत महज अचीव ही नहीं कर रहा है बल्कि इसको इंडस्ट्री ने कई गुना आगे बढ़ाते हुए खुद को वर्ल्ड लीडर सावित करने का प्रयास किया है, ज्ञात हो कि इस दो दिवसीय एग्जीबिशन में लगभग 270 करोड़ के कारोबार की बुनियाद रखी गई, जो निश्चित रूप से तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था की ओर इशारा है।”

शाम तक आते रहे विजिटर्स

दूसरे अंतिम दिन सुबह से लेकर देर शाम तक लगातार विज़िटर्स का आना जारी रहा, न सिर्फ फैक्ट्री ऑनर्स ने इस आयोजन में शिरकत की, वल्कि भविष्य के उद्यमियों ने भी इस एग्जिविशन में हिस्सा लिया। ऐसा लग रहा था इस आयोजन में सहभागिता के मौके को इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी कारोबारी चूकना नहीं चाहता था।

आकंड़ों ने ‘शू-टेक आगरा’ को बनाया यूपी का मिनी इन्वेस्टर समिट

संजय गुप्ता, अध्यक्ष, इफ्कोमा ने कहा कि,

“यूपी इन्वेस्टर समिट ने प्रदेश में कारोबारी माहौल पैदा किया है, इसी का परिणाम है कि ‘शू-टेक आगरा’ मिनी यूपी इन्वेस्टर समिट के रूप में पहचाना जा रहा है। दो दिवसीय एग्जिविशन में जिस प्रकार से कारोबार को लेकर लोगों के बीच उत्साह दिखाई दिया, उसने इस बात को स्पष्ट किया कि भारत का फुटवियर कारोबार स्वर्णिम युग की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है।”

दुनिया के बाजार में मजबूती के साथ खड़े होने दिया हौसला

दीपक मानचंद, महासचिव, इफ्कोमा ने कहा कि,

“इस आयोजन में वास्तविक बायर-सेलर का समागम देखने को मिला, ‘शू टेक आगरा’ फुटवियर कम्पोनेंट्स इंडस्ट्री के लिए की गई पहल है। अपने ऐतिहासिक सफलता के पड़ाव पर है। यह आयोजन न सिर्फ लोगों को उद्योग लगाने के अवसर देकर गया वल्कि नवीनतम तकनीक से उनको अपडेट करके उनको दुनिया के बाजार में मजबूती के साथ खड़े होने का हौसला देकर गया है।”

दिखी अर्थव्यवस्था की बढ़ती रफ़्तार

शरद कान्त वर्मा, कार्यकारी निदेशक, इफ्कोमा ने कहा कि,

“यह सच है कि ऐसे आयोजन में सीधे तौर पर खरीददारी नहीं होती है लेकिन कारोबारी अनुबंध एक बड़ी फिगर को जरूर सामने ला रहे हैं, हम उत्साहित हैं कि ‘शू-टेक आगरा’ में दो दिनों में लगभग 270 करोड़ के कारोबार की बुनियाद रखी गई जो निश्चित रूप से तेजी से भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था रफ़्तार की ओर इशारा है।”

इस प्रकार के आयोजन कारोबार को देते हैं नया बूम

कुलदीप सिंह कोहली, अध्यक्ष, एफएएफएम ने कहा कि,

“एक छत के नीचे जिस प्रकार से देश और दुनिया की नवीनतम तकनीक से खुद को जागरूक करने का अवसर ‘शू टेक आगरा’ ने दिया है उसे कम्पोनेंट्स के साथ-साथ फुटवियर इंडस्ट्री के लिए वरदान कह सकते हैं, इस प्रकार के आयोजन कारोबार को नया बूम देने का काम करते हैं। मुझे लगता है इस प्रकार के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए।”

आकड़े जो आये सामने

कुल एग्जीबिटर्स – 82
विजिटर्स की सहभगिता – 7422
रजिस्टर्ड बिजनेस विजिटर्स – 4379
प्रदेशों की सहभगिता – 17
जिलों की सहभगिता – 94
कुल संभावित कारोबार लगभग – 270 करोड़ रूपये

आयोजन में इन संस्थाओं की रही अहम भूमिका

• आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक)
• काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई)
• फुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (एफडीडीआई)
• सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (सीएफटीआई)
• कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एन्ड अवेयरनेस (सीसीएलए)
• इंडियन शू फेडरेशन
• आगरा शू मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन
• फ्रेटरनिटी ऑफ आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स

मुख्य रूप से हुए शामिल

इस दौरान इफ्कोमा के अध्यक्ष संजय गुप्ता, महासचिव दीपक मंनचदा, कुलदीप सिंह कोहली, ओपिंदर सिंह लवली, प्रदीप वासन, अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा आदि एग्जिविशन में ख़ास तौर से शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *