ताज़ा ख़बरसंस्कृति

बैरी बदरा तू काहे बरसे मोरे अंगना…

75वें गुरुजन सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां हुईं सम्मानित।

ब्रज पत्रिका, आगरा। पं. रघुनाथ तलेगाँवकर फाउंडेशन ट्रस्ट एवं संगीत कला केन्द्र, आगरा के संयुक्त तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा महोत्सव एवं 75वें गुरुजन सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 20 जुलाई 2025 को ग्रांड होटल आगरा के मुख्य सभागार में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम पूज्य श्री गणपति एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पं. विष्णु दिगम्बर पलुस्कर, पं. विष्णु नारायण भातखण्डे, पं. रघुनाथ तलेगाँवकर, श्रीमती सुलभा जी, रानी सरोज गौरीहार जी, उस्ताद लल्लू सिंह जी एवं संगीत नक्षत्र पं. केशव जी के चित्र पर विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. आर. एस. पारीक एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति के रूप में‌ संगीत‌ कला केन्द्र की नन्ही छात्रा निहि सिंह ने सरस्वती वंदना- “जय जय माता शारदे” का गायन किया। अगली प्रस्तुति में गुरू वंदना – “गुरु तेरी महिमा अपरम्पार” की सुन्दर रचना निहि सिंह एवं राघव गर्ग द्वारा प्रस्तुत की गई‌‌। इसके बाद किशन कुमार ने राग अल्हैया बिलावल में “लाज रखो तुम कृष्ण मुरारी” एवं तराने का सुंदर गायन कर श्रोताओं को आनंदित कर दिया।

इसके उपरान्त गुरू नमन करते हुए दर्शित राज सोनी एवं सुमित कुमार ने “गुरु बिन ज्ञान कहाँ से पाऊँ” की शास्त्रीय ढंग से प्रस्तुति की, तदोपरान्त मल्हार का सुर श्रृंगार कर राग गौड़ मल्हार में “बोलन आए दादुरवा” एवं राग मियाँ मल्हार में “बूंदन बरसे जिया हुलसे” की मौसम के अनुसार शानदार प्रस्तुति केन्द्र की छात्राओं आर्ची, आरुषि राय, कल्पना ठाकुर, अभिलाषा शुक्ला एवं ईशा सेठ ने की।

इसके बाद राग वृन्दावनी सारंग पर आधारित सुगम रचना “रिमझिम रिमझिम बादल बरसे” एवं लोक रचना “बैरी बदरा तू काहे बरसे मोरे अंगना” की ऊर्जापूर्ण प्रस्तुति महक जादौन, आर्या भाटी, खुशी झा, दृष्टि उपाध्याय एवं शुभि अग्रवाल ने की।

यह सभी प्रस्तुति‌याँ गुरू मां प्रतिभा केशव तलेगाँवकर द्वारा निर्देशित की गईं। तबला संगत आगरा के वरिष्ठ तबला वादक मनीष प्रभाकर एवं संवादिनी पर पं. रविन्द्र तलेगाँवकर ने अप्रतिम साथ संगत की। इन सुरीली प्रस्तुतियों के लिए छात्रों को प्रमाणपत्र एवं मेडल भी अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति के रूप में नैनीताल उत्तराखण्ड से पधारे लखनऊ घराने के युवा कलाकार हर्षित कुमार का सितार वादन रहा, जिन्होंने राग मियाँ की तोड़ी में विलम्बित गत तीन ताल में क्रमबद्ध प्रक्रिया से लखनऊ घराने की परंपरा के अनुसार वादन प्रस्तुत किया।

हर्षित ने पारंपरिक रचनाओं का प्रस्तुतिकरण विशेष तैयारी के साथ करके श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर लिया। तबला संगति डॉ. भानु प्रताप सिंह ने कुशलतापूर्वक की।

सांगीतिक प्रस्तुतियों के अंतिम चरण में आगरा नगर की युवा कथक नृत्यांगना उर्वशी शर्मा ने तीन ताल में लखनऊ एवं जयपुर घराने की पारंपरिक रचनाएं आमद एवं परनों की उत्कृष्ट प्रस्तुति करके श्रीताओं को भाव विभोर कर दिया। अपनी प्रस्तुति का समापन राधा रानी को समर्पित अभिनय की रचना से किया। साथ में पढ़न्त पर उनकी माँ एवं गुरु रुचि शर्मा, गायन एवं संवादिनी पर सुभाष सक्सैना तथा तबले पर युवा वादक मोहित कुमार ने सधी हुई संगत की।

कार्यक्रम के मुख्य चरण में नगर के विशिष्ट व्यक्तित्वों को अपने क्षेत्र में विशेष कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। नगर की वरिष्ठ साहित्यविद् ‌ प्रो. (डा.) बीना शर्मा को “साहित्य शिल्पी”, डॉ. गिरधर शर्मा को “शिक्षा शिल्पी”, डॉ. बचन सिंह सिकरवार को “जनसंचार शिल्पी”, अमृत कुमार को “संगीत शिल्पी”, श्रीकृष्ण को “वाणी विलास”, पं. संजय देवले को “आदर्श गुरु” अनिल शर्मा को “समाज शिल्पी” एवं प्रो. (डॉ.) नीलू शर्मा को “नृत्य शिल्पी” के मानद सम्मान से संस्था संरक्षक परम श्रद्धेय डॉ. राधेश्याम पारीक, अध्यक्ष ठा. विजय पाल सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, सदस्य अरुण डंग, डॉ. मंगला मठकर, रविन्द्र तलेगाँवकर एवं प्रबंध न्यासी प्रतिभा केशव तलेगाँवकर ने उपवस्र, सम्मान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। सभी सम्मानित अतिथियों का जीवन परिचय डॉ. महेश चंद्र धाकड़ ने प्रस्तुत किया।

संस्था की ओर से नगर के विद्वत गुणीजनों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया, जिनमें पं. देबाशीष चक्रवर्ती, पं. मोहित कुमार, अनिल डंग, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, दीपक प्रह्लाद, पार्थो सेन, डॉ. आभा चतुर्वेदी, योगेश शर्मा योगी, राज बहादुर सिंह, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, धन्वंतरि पाराशर, डॉ. सुषमा सिंह, डॉ. वंदना अग्रवाल, डॉ. मनीषा, विलास पालखे, आनंद हरिदास, डॉ. महेश चंद्र धाकड़, असलम सलीमी, उस्ताद सलीम ख़ान, मेघा शर्मा, मीनू गिरी आदि शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन श्रीकृष्ण ने संस्था के इतिहास, गुरू-शिष्य परम्परा के महत्व एवं सुंदर शब्द संयोजन के साथ किया। संस्था अध्यक्ष ठाकुर विजयपाल सिंह चौहान ने सभी सहयोगी, सुधी श्रोताओं एवं संस्थान के छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन शुभ्रा तलेगाँवकर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!