UA-204538979-1

कटुताओं को कहें अलविदा दिव्य ज्योति सा प्रगटे हर्ष, मन की धुलती जाए मलिनता मधुमय सुखमय हो नववर्ष…

‘संस्थान संगम’ मासिक पत्रिका’ की ऑनलाइन हुई वृहद काव्य गोष्ठी में देश-विदेश के कवि-कवियत्रियों ने वर्ष 2023 का अपनी रचनाओं से अभिनंदन किया।

ब्रज पत्रिका, आगरा। नववर्ष के आगमन की पूर्व बेला में साहित्यकारों की विख्यात ‘संस्थान संगम’ मासिक पत्रिका की ऑनलाइन हुई वृहद काव्य गोष्ठी में देश-विदेश के कवि-कवियत्रियों ने वर्ष 2023 का अपनी रचनाओं से अभिनंदन किया। आगरा की गीतकार निशिराज जैन की सरस्वती वंदना “मधुर स्वरों का अमृत भर दे हे हंसवाहिनी मां” और पटना से विख्यात कवयित्री डॉ. मौसमी सिन्हा के अभिनंदन गीत “अभिनंदन अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा अभिनंदन, रंग-बिरंगे फूलों से खिलखिलाता सुंदर उपवन” के साथ प्रारंभ हुई काव्य गोष्ठी में चार दर्जन से अधिक रचनाकारों ने पद्य की विभिन्न विधाओं में प्रस्तुतियां दीं।

पांच समूहों में चली काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि दुर्गविजय सिंह दीप ने “कटुताओं को कहें अलविदा दिव्य ज्योति सा प्रगटे हर्ष, मन की धुलती जाए मलिनता मधुमय सुखमय हो नववर्ष” के साथ नववर्ष के लिए मंगलकामनाएं कीं। अतिथियों का स्वागत विख्यात कवयित्री व समाजसेवी डॉ. मधु भारद्वाज ने किया और अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. शशि गोयल ने की।

आयोजन में बैंगलुरू से उर्मिला उर्मि, डॉ. ऊषा श्रीवास्तव, डॉ. मंजू गुप्ता, इंदौर से मीना अग्रवाल, संतोष तोषनीवाल, जयपुर से सुशीला शर्मा, श्रीकांत तैलंग, दिल्ली से निशिगन्धा, डॉ. सुदेश भाटिया विद्यासागर, बाँदा से राजेश तिवारी रंजन, बीकानेर से डॉ. ऊषा गोस्वामी, नागपुर से सरोज गर्ग, देवरिया से मकसूद अहमद भोपतपुरी, निवाड़ी से रामनिवास तिवारी आशु कवि, चंदेरी से डॉ. महेश तिवारी, टूण्डला से प्रणव कुमार कुलश्रेष्ठ, चित्रकूट से रामलाल द्विवेदी प्राणेश, हरदोई से अमित मिश्रा मीतू, डबरा (ग्वालियर) से अतुल त्रिपाठी, कटनी (म.प्र.) से आनंद जैन अकेला ने काव्य पाठ किया।

आगरा से काव्य पाठ करने वालों में परमानंद शर्मा, सुशील सरित, हरिमोहन सिंह कोठिया, डॉ. सुषमा सिंह, प्रेम राजावत प्रेम, डॉ. रेखा कक्कड़, मीना गुप्ता, संजय गुप्त, मिली मौर्या, संजय शर्मा, नीता दानी, शशि तनेजा, डॉ. मधु भारद्वाज, विनय बंसल, इंदल सिंह इन्दु, डॉ. सुकेशनी दीक्षित, मीरा परिहार, डॉ. रमेश आनंद, डॉ. रेखा गौतम, विजया तिवारी, डॉ. शशि गोयल, शरद गुप्त, प्रेमलता मिश्रा, पूजा तोमर, डॉ. यशपाल यशोयश, अनिल कुमार शर्मा शामिल रहे।

कार्यक्रम का काव्यमय संचालन पत्रिका के संपादक अशोक अश्रु विद्यासागर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी संपादक परमानंद शर्मा ने किया। काव्य गोष्ठी का पत्रिका के व्हाट्सएप, फेसबुक और यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!