UA-204538979-1

मॉडलिंग की दुनिया में चमका ताजनगरी के अंशुमान सिंह का सितारा

आगरा। डॉ. महेश चंद्र धाकड़

ताजनगरी के अंशुमान सिंह इस वक़्त मॉडलिंग इंडस्ट्री में धूम मचाये हुए हैं। एक के बाद एक फैशन वीक में डिज़ाइनर परिधानों में रैंप पर कैटवॉक कर रहे पांच फुट 11 इंच लंबे मॉडल अंशुमान अभी तक करीब 50 से ज्यादा राष्ट्रीय स्तर के रैंप शो और फैशन वीक में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। यूँ तो नर्सिंग में ग्वालियर से ग्रेजुएट हैं अंशुमान मगर किस्मत उनको मॉडलिंग इंडस्ट्री में खींच कर ले आयी है। इस वक़्त अपने शोज़ के सिलसिले में बेहद व्यस्त चल रहे अंशुमान ने ब्रज पत्रिका को एक इंटरव्यू में बताया जल्द ही एक फैशन टूर पर वे मलेशिया, कनाडा और दुबई की यात्रा पर भी जाएंगे। अंशुमान ने एक सवाल के जवाब में बताया आगरा जैसे कुछ शहरों में ही मेल मॉडल्स को फिलर के रूप में फैशन शो में लिया जाता है दिल्ली मुम्बई में मेल मॉडल्स को शो में खास तवज्जो दी जाती है। हालांकि मेल मॉडल्स के लिए ये भी बहुत कष्टदायक होता है जब शो आयोजक नए लड़कों को बिना अनुभव के ही चुन लेते हैं जिनको ग्रूमिंग क्लास देकर रैंप शो में कैटवॉक करवा देते हैं, हद तो यहाँ तक है कि इन लड़कों से पैसा तक लिया जाता है। जबकि अनुभवी मॉडल्स को पैसा देना पड़ता है। इससे इंडस्ट्री का स्तर गिर रहा है। अंशुमान ने बताया मॉडलिंग इंडस्ट्री में अच्छा काम करने के लिए कई योग्यताओं की जरूरत है, मसलन अच्छी फिजिक, अच्छी अंग्रेजी और आकर्षक बॉडी लैंगुएज सहित प्रभावशाली रैंप वॉक। अंशुमान ने अपनी जिंदगी का एक और दर्द साझा किया, उनके माता पिता नहीं, उनकी मौसी अर्चना ने जो कि लेडी लॉयल हॉस्पिटल में नर्स हैं, ने ही पाला है। अपने काम के प्रति लगनशील अंशुमान बताते हैं रोजाना सुबह एक घंटा जिम में एक्सरसाइज करके अपने दिन की शुरुआत करता हूँ। 8अपनी डाइट के सवाल पर उन्होंने बताया मैं शाकाहारी हूँ, भोजन में रोटी कम, प्रोटीन्स ज्यादा लेता हूँ। थाली में फ़ल और सब्जी का ही अधिकांश हिस्सा होता है। अंशुमान ने एक सवाल के जवाब में बताया मेरा कोई आदर्श नहीं है, मैं अपने जैसा ही बनना चाहता हूँ। अंशुमान ने आगरा के युवाओं को भी खूब प्रोत्साहित किया है, वे कहते हैं आगरा में अगर स्तरीय आयोजन हो तो ये मॉडलिंग इंडस्ट्री खूब तरक्की करेगी, मगर अफसोस यहां स्तरीय शो बहुत कम होते हैं, फैशन वीक एक दिन के होते हैं जबकि दिल्ली और मुम्बई आदि शहरों में तीन दिन के होते हैं। यहाँ विशुद्ध शो के बजाए उनमें फिलर के तौर पर मम्मी मॉडलिंग और न जाने क्या क्या उलजुलूल डाल दिया जाता है, मम्मी मॉडलिंग नाम की तो कोई चीज नहीं होती दिल्ली और अन्य शहरों में। मॉडलिंग एंड फैशन इंडस्ट्रीज़ के तय स्टैण्डर्ड मेज़रमेंट को तक ताक पर रख दिया जाता है। फोकस अपना शो पर होना चाहिए न कि बाकी चीजों पर।
अपने करियर के सफरनामे के बावत में पूछने पर अंशुमान ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में मैक फैशन आइकॉन शो से की। 2014 में वे मिस्टर मेरठ चुने गए। सिलसिला यहीं नहीं थमा, उसके बाद वे प्रिंस ऑफ लखनऊ में रनर अप रहे। 2016 में एफबीबी (फैशन बिग बाज़ार) द्वारा आयोजित एक शो में मिस्टर एफबीबी बने। इसी साल मिस्टर अमेरिकन शो में फर्स्ट रनर अप रहे। इसके बाद दिल्ली में प्रिंस ऑफ दिल्ली कॉन्टेस्ट में विजेता रहे। अंशुमान बताते हैं इसके बाद नेशनल लेवल के फैशन शो के लिए ऑफर आने लगे, सबसे पहले गोवा के इंडिया ग्लैम फैशन वीक में रैंप मॉडलिंग की। इसके बाद 2017 में जयपुर के हरटेगा फैशन वीक में मॉडलिंग की। इसी साल लखनऊ फैशन वीक में हिस्सा लिया।
इसके बाद कुतूर रनवे वीक में हिस्सा लिया। 2018 में एक बार फिर लखनऊ फैशन वीक में मॉडलिंग की। इसके बाद एशिया डिज़ाइनर वीक, इंडिया कुतूर लाइफ स्टाइल और बरेली फैशन वीक में भी वे रंग जमाकर आये। 2019 में इंडिया डिज़ाइनर वीक, फैशन एक्सपो लखनऊ, इंडिया लाइफ स्टाइल रनवे, दिल्ली टाइम्स के शो में धूम मचाकर लौटे। इस वर्ष उनका ये सिलसिला बदस्तूर जारी है। बनारस डिज़ाइनर रनवे वीक, दिल्ली रनवे वीक, न्यूज़ एक्स फैशन कॉन्क्लेव में भी वे मॉडलिंग करके लौटे हैं।
अंशुमान से जब फिल्मों में रुचि के बाबत पूछा तो उन्होंने बताया सिद्धार्थ नागर निर्देशित फिल्म धप्पा में अभिनय किया। इसके अलावा एक दक्षिण भारतीय फिल्म त्रिलोका में भी काम किया। शुरुआत में अंशुमान ने सावधान इंडिया के भी पाँच एपिसोड में अभिनय किया। विज्ञापन फिल्मों और विज्ञापन अभियानों में भी मॉडलिंग की है। जिन ब्रांड के लिए मॉडलिंग की है उनमें यूनो क्लासिक जीन्स, अंडरवियर, गुड फिगर शर्ट, एइट पैक प्रोटीन्स खासतौर से उल्लेखनीय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!