‘जिबा सीजन-3’ में महिलाओं को युवा रहने के लिए खानपान संबंधित सुझाव, स्मोकी आई मेकअप के टिप्स दिए
आगरा। शनिवार, 31 अगस्त की शाम जिबा सीजन-3 का आयोजन शिखा जैन और स्वाति पारसवानी द्वारा माई काइंड ऑफ प्लेस (MKOP) में किया गया। बीते माह आयोजित सफल कार्यक्रमों के क्रम में इस कार्यक्रम में भी आगरा की रचनात्मक रुझान की महिलाओं के साथ-साथ पूर्ण या आंशिक तौर पर उद्यमी महिलाओं की भागीदारी रही।
ये कार्यक्रम उद्यमी और क्रिएटिव महिलाओं को अपने प्रोडक्ट्स सहित अपनी प्रतिभा को उजागर करने का मौका दे रहे हैं। इन कार्यक्रमों में महिला अचीवर्स को भी आमंत्रित किया जाता है, ताकि उनकी कामयाबी की यात्रा से अन्य प्रतिभागी महिलाएं भी प्रेरित हो सकें।
कार्यक्रम में रूप सज्जा और हेयर स्टाइल से संबंधित टिप्स भी देने का सिलसिला शुरू किया गया है। इसी क्रम में इस कार्यक्रम में एक्सपर्ट स्पीकर के तौर पर केक डिज़ाइनर और खानपान विशेषज्ञ कोमिला सुनेजाधर ने महिलाओं को स्वस्थ और युवा बने रहने के लिए खानपान संबंधित सुझाव तथा टिप्स दिए। मेकअप एक्सपर्ट चाँदनी सचदेवा ग्रोवर ने प्रतिभागियों को स्मोकी आई मेकअप करना सिखाया। सभी प्रतिभागियों को अल्मास धनानी, करी पत्ता और ज़िबा द्वारा उपहार भेंट किए गए। इसके अलावा लकी विनर्स को स्वाति के ब्लिंक बार एंड स्टूडियो द्वारा भी उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉ. महेश धाकड़, वेदपाल धर भी मौजूद थे। कार्यक्रम की प्रतिभागियों में प्रमुख रूप से डॉ. जाह्नवी शर्मा, पूजा ओबरॉय, सुषमा, अनिता, साक्षी, श्रुति, हिमांशी, शालिनी, कनिका, तनूजा, क्षमता, राखी, रीतिका, मीनल, प्रीति, जया, निक्की आदि भी शामिल थीं।