UA-204538979-1

डॉक्टर अदिति सिंह चुनी गई मिसेज उत्तर प्रदेश-क्वीन ऑफ वर्चू

कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री जोया अफरोज और अमन वर्मा रहे प्रमुख रूप से शामिल।

ब्रज पत्रिका, लखनऊ। ‘मिसेज़ उत्तर प्रदेश – क्वीन ऑफ वर्चू’ का आयोजन लखनऊ के सेंट्रम होटेल में किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर अदिति सिंह विजेता रहीं। नेहा मोहंती दूसरे स्थान और पुष्पांजलि दीक्षित तीसरे नम्बर पर रहीं। कार्यक्रम में लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

मेयर संयुक्ता भाटिया ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे एक बेहतरीन अवसर बताते हुए कहा कि,

“महिलाओं के सशक्तीकरण और उनमें आत्मविश्वास जगाने के लिए यह एक बेहतरीन मंच है।”

विवाहित महिलाओं के लिये आयोजित किये गये इस ब्यूटी पैजेट को सीबाईडब्ल्यू कम्पनी ने आयोजित कराया। इसकी फ़ाउंडर डायरेक्टर प्रीति यादव ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ईवेंट हेड सुरभि अल्पेश, प्रणव कुमार, प्रणाली वर्दम, लोकेश शर्मा, अदिति जग्गी रस्तोगी एवं राजकुमार टेलर की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम क़े निर्णायक मंडल में अभिनेत्री जोया अफ़रोज़, फ़ैशन फ़ोटोग्राफ़र रोनी क़ौला, डायरेक्टर प्रीति यादव, मारवाह स्टूडियो के एमडी सुशील भारती, फ़ैशन डिज़ाइनर अदिति जग्गी रस्तोगी, अफ़ग़ानी फ़िल्म मेकर साजिया सोरोही शामिल रहे। कार्यक्रम का आकर्षण रहा महिला सशक्तीकरण, जिसके लिए इंडियन ब्रेवहार्ट नामक संस्था को सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया।

प्रीति यादव ने बताया कि,

“हम समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए एनजीओ के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं तक हर संभव मदद पहुँचाएंगे और भविष्य में भी कार्यरत रहेंगे।”

गेस्ट ऑफ ऑनर मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा रहे। स्पेशल गेस्ट इरम सईद थीं। रेणुका टंडन, मनीष खेमका और स्वाति पांडेय सहित लखनऊ की कई नामी हस्तियाँ कार्यक्रम में शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!