संगीत कला केन्द्र द्वारा 57वें निनाद महोत्सव-2021 का शुभारम्भ
ब्रज पत्रिका, आगरा। नगर की अग्रणी संस्था पं. रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में संगीत कला केन्द्र द्वारा महर्षि पं. विष्णु दिगम्बर पलुस्कर जी की स्मृति में 57वें निनाद महोत्सव-2021 का आयोजन 13 नवंबर से संस्था के डिजिटल पटल पर किया जा रहा है।
निनाद महोत्सव के प्रथम चरण में अन्तर्राष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता के अंतर्गत बाल एवं किशोर वर्ग (शास्त्रीय गायन, तंत्र वादन एवं तबला) की प्रतियोगितायें, तदोपरांत 20 एवं 21 नवंबर को युवा एवं ज्येष्ठ वर्ग (शास्त्रीय गायन, तंत्र वादन, एवं तबला) की प्रतियोगितायें 27 एवं 28 नवंबर को भजन एवं कथक (सभी वर्ग), अंतिम चरण 4 एवं 5 दिसंबर को एकल लोक नृत्य एवं ठुमरी-दादरा/लोक गायन की सभी वर्गों को प्रतियोगिताएं सम्पन्न होंगी। इस प्रतियोगिता में देश के अतिरिक्त विदेश के प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं। इस प्रकार यह 57वां निनाद पूरे 1 माह तक चलेगा जिसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं लोक संगीत की सुरमयी झलक देश-विदेश के प्रतिभाशाली साधक अपनी कला प्रस्तुति से इस डिजिटल मंच पर दिखाएंगे।
प्रतियोगिता समारोह का उद्घाटन प्रातः 10 बजे ट्रस्ट की प्रबन्ध न्यासी एवं संगीत नक्षत्र पं. केशव रघुनाथ तलेगांवकर जी की सहधर्मिणी प्रतिभा केशव तलेगांवकर, संस्था के उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, ट्रस्ट सदस्य डॉ. लोकेन्द्र तलेगांवकर, प्रतियोगिता प्रभारी संतोष कुलश्रेष्ठ, डॉ. मेघा राव एवं मास्टर अनहद राव ने दीप प्रज्ज्वलन कर माँ सरस्वती, पं. विष्णु दिगम्बर पलुस्कर, संस्थापक – श्रद्धेय पं. रघुनाथ तलेगांवकर, श्रद्धेय सुलभा तलेगांवकर एवं संस्था के मेरुदंड श्रद्धेय पं. केशव रघुनाथ तलेगांवकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया एवं संस्था अध्यक्ष एवं स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज गौरिहार और समस्त पदाधिकारियों की ओर से सभी प्रतिभागियों और उनके गुरुओं को शुभकामनायें प्रेषित की।
तत्पश्चात प्रतियोगिता समन्वयक डॉ. लोकेन्द्र तलेगांवकर एवं प्रभारी संतोष कुलश्रेष्ठ ने सभी प्रतियोगियों का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का तकनीकी पक्ष आरोही तलेगांवकर एवं शुभ्रा केशव तलेगांवकर अत्यंत कुशलता से संभाल रही हैं।