डिजिटलताज़ा ख़बर

फ़िल्म एक्ट्रेस काव्या सिंह चौधरी की भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह संग धमाकेदार एंट्री!

सारेगामा हम भोजपुरी द्वारा प्रस्तुत ‘मोहब्बत अब बेचाता’ नामक इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग के टीज़र को उनके ही ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।

काव्या सिंह चौधरी का ये भोजपुरी में डेब्यू प्रोजेक्ट है। इससे पहले दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करती रही है।

‘मोहब्बत अब बेचाता’ नामक इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग के टीज़र के अभी तक सात मिलियन व्यूज़ हो चुके हैं।

ब्रज पत्रिका, आगरा। ताजनगरी आगरा की मॉडल और अदाकारा काव्या सिंह चौधरी की अब एक धमाकेदार एंट्री हुई है, भोजपुरी फ़िल्म एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में, खास बात ये कि उनकी इस नयी पारी का आग़ाज़ भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार और सिंगर पवन सिंह के साथ एक म्यूजिक वीडियो सांग के जरिये हुआ है। जिसका हालिया रिलीज़ टीज़र यू-ट्यूब पर बेहद लोकप्रिय भी हो रहा है।

सारेगामा हम भोजपुरी द्वारा प्रस्तुत ‘मोहब्बत अब बेचाता’ नामक इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग के टीज़र को उनके ही ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है, इसके अभी तक सात मिलियन व्यूज़ हो चुके हैं। इस गीत को खुद पवन सिंह ने गाया है। इसको अर्जुन अकेला ने लिखा है। इसके लिए संगीत छोटू रावत ने दिया है। काव्या सिंह चौधरी का ये भोजपुरी में डेब्यू प्रोजेक्ट है। इससे पहले वह दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करती रही है। जहाँ काव्या की अपनी एक खास पहचान पहले ही बन चुकी है।

 

म्यूजिक वीडियो सॉन्ग के टीज़र की एक झलक धमाकेदार

“अब क्या उखाड़ लोगे तुम हमसे बगावत करके,
हम तो बर्बाद हो चुके हैं तुमसे मोहब्बत करके!”

रौबीले अंदाज़ के साथ ये रौंगटे खड़े कर देने वाले संवाद गूँजते हैं भोजपुरी सुपर स्टार और सिंगर पवन सिंह की बुलंद आवाज़ में।

 

उसके बाद एक सस्पेंसफुल और बेहद रोमांचक दृश्य में रिवॉल्वर से लैस पवन सिंह के पास आ धमकती है, इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल नायिका काव्या सिंह चौधरी बिल्कुल रिवॉल्वर रानी के अंदाज़ में, जो बेहद प्रभावशाली और ज़ुदा अंदाज़ में कार से उतर कर रिवॉल्वर से फ़ायर करती दिखाती है।

हालांकि रोमांचक के अलावा इसमें दर्शकों को कई बिंदास और रोमांटिक सीन भी खासतौर पर आकर्षित कर रहे हैं।

अपनी इस शानदार क़ामयाबी के बाद ख़ुशी से लबरेज़ एक्ट्रेस काव्या सिंह चौधरी ने ‘ब्रज पत्रिका’ को बताया,

“मैं साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में पहले ही काम कर चुकी थी, अब मुझे बहुत खुशी हुई मेरा भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू सुपर स्टार पवन सिंह के साथ हुआ है। बेशक़ इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के साथ काम कर बहुत अच्छा लगा, वह बहुत सपोर्टिव एक्टर हैं। ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, भविष्य में भी मैं भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम कर दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरी उतरने की पूरी कोशिश करूँगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!