UA-204538979-1

श्री जगन्नाथ मंदिर में गौर पूर्णिमा महोत्सव आज से

चैतन्य महाप्रभु का 535वां जन्मदिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय महोत्सव में होगी फूलों की होली, सांस्कृति कार्यक्रम, भजन संध्या।

गौर कथा व महाआरती के साथ चैतन्य महाप्रभु का होगा अभिषेक, फाग पूर्णिमा परश्वेत वस्त्रों के साथ होगा श्रीहरि का विशेष श्रंगार।

ब्रज पत्रिका, आगरा। कमला नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में आज से तीन दिवसीय गौर पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन प्रारम्भ होने जा रहा है। चैतन्य महाप्रभु के 335वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव के तहत चैतन्य महाप्रभु का जन्म कथा (गौर कथा), सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुष्प अभिषेक, फूलों की होली, भजन संध्या जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 26 से 28 मार्च तक आयोजित होने जा रहा महोत्सव में गौर कथा वाचक इस्कॉन वृन्दावन के घनश्याम सुन्दर प्रभु होंगे।

कमलानगर, रश्मिनगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में आयोजित महोत्सव के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने बताया कि,

“गुरुवार शाम को ही भक्तों द्वारा अधिवास पूजा के साथ महोत्सव का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें वैदिक मंत्रों के साथ 64 प्रकार की सामग्री (अष्ट धातू, विभिन्न प्रकार की मिट्टी, दूब, फल, फूल आदि से) से पूजन के बाद अधिवास कीर्तन भी हुआ। 26- 28 मार्च तक प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक गौर कथा का आयोजन किया जाएगा।”

इस अवसर पर मुख्य रूप से कांति प्रसाद अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, आशू मित्तल, स्वाति अग्रवाल, राहुल बंसल, राजेश सुराना, विमल फतेहपुरिया, राजीव मल्होत्रा, ओमप्रकाश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, मयंक मित्तल, त्रिलोक चंद अग्रवाल, अनिल गुप्ता, अनूप गुप्ता आदि उपस्थित थे।

ये होंगे कार्यक्रम

26 मार्च को
गौर कथाः शाम 5 से 7 बजे तक।
भजन संध्याः शाम 7 बजे से।
27 मार्च
गौर कथाः शाम 5-7 बजे तक।
सांस्कृतिक कार्यक्रमः शाम 7 बजे से।
पुष्प अभिषेक (फूलों की होली) शाम 7.30 बजे।
28 मार्च
गौर कथाः शाम 5-6 बजे तक।
चैतन्य महाप्रभु अभिषेकः शाम 6 बजे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्याः शाम 7 बजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!