UA-204538979-1

वृद्धजनों को दी चिकित्सा और दवायें तो बुजुर्गों की मिलीं ढेरों दुआएँ!

मन्नतें फाउंडेशन ने रामलाल वृद्धाश्रम में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, वृद्धों को बाँटीं निशुल्क दवाएँ।

ब्रज पत्रिका, आगरा। जरूरतमंदों और उपेक्षितों की सेवा के लिए बनाए गए मन्नतें फाउंडेशन द्वारा सेवाकार्यों की शुरुआत करते हुए रविवार-दोपहर सिकंदरा स्थित रामलाल वृद्धाश्रम में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। शिविर के दौरान रामलाल वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई और उनको निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

आगरा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उपेंद्र सिंह एवं डॉ. मनीष तिवारी ने वृद्धजनों को निशुल्क परामर्श दिया। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अधिकारी और ब्रेन पावर एचआर मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक रवींद्र सिंह के सौजन्य से दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया।

शिविर के मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विशिष्ट अतिथि समाजसेविका डॉ. रेणुका डंग, पूजा मिश्रा, नितिन कोहली और राजीव चावला ने मन्नतें फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस सेवा-शिविर की मुक्त कंठ से सराहना की। समारोह का संचालन फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव धवन ने किया।

गौरव धवन ने इस मौके पर कहा कि,

“संस्था द्वारा पिछले लंबे समय से इसी तरह से सेवाकार्यों को अंज़ाम दिया जा रहा है, सेवा कार्यों का ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।”

इस दौरान शहर के प्रमुख समाजसेवी व संस्था के संरक्षक विजय किशोर बंसल, चंचल गुप्ता एडवोकेट, शीतल अग्रवाल, रामकुमार शर्मा, सचिन पंडित सच्चू भैया, विनय चौधरी, मथुराधीश मंदिर महंत नंदन श्रोत्रिया, पंडित मधुकर चतुर्वेदी, आचार्य उमेश, राजकुमार खंडेलवाल, दिनेश शर्मा, कपिल सिंघल, अनिल जैन, अविनाश राणा, मोनाली उपाध्याय, सोनम मेसी, यश शिवहरे, अभिनव, सिद्धार्थ, प्रखर, शिवांक खंडेलवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मेडिकल हैल्थ कैंप की व्यवस्थाएं यमुना आरती के महंत जुगल किशोर श्रोत्रिय एवं रामलाल वृद्ध आश्रम के संचालक शिव प्रसाद शर्मा ने संभालीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!