UA-204538979-1

फोटोग्राफी वर्कशॉप में सीखे आगरा के युवाओं ने गुर

ब्रज पत्रिका, आगरा। फीलिंग्स फोटोग्राफी द्वारा रविवार को डॉ. एमपीएस कॉलेज में फोटोग्राफी कला पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल थे। विशिष्ट अतिथि उद्यमी नज़ीर अहमद, समाजसेवी जितेंद्र चौहान और बाबा लाल शाह कादरी थे। कार्यशाला में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ललित राजौरा और विक्रम छाबड़ा ने फोटोग्राफी कला और उसकी तकनीकी बारीकियों को प्रतिभागियों को समझाया। इस मौके पर प्रतिभागियों को ललित राजौरा ने बांधवगढ़ के जंगलों में खींचे गए फोटोग्राफ्स को दिखाकर टाइगर के मूड और मिज़ाज के साथ साथ विभिन्न फोटोग्राफ की खूबियों से भी अवगत कराया। कार्यशाला के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि श्री बघेल ने प्रदान किये। उन्होंने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया। मंच संचालन संजय बंसल ने किया। अतिथियों का स्वागत आयोजक गौरव धवन और ब्लास्टर ग्रुप की डायरेक्टर चंचल गुप्ता एडवोकेट ने किया। श्री बघेल द्वारा कार्यशाला के संयोजक डॉ. महेश धाकड़ और मेकअप एक्सपर्ट मानवी मेहता का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर ग्री एसी अमित हिटलर, गूंज एक नई उड़ान से सुलभा लवानिया, ओला वाइट पुट्टी से कुलदीप सक्सेना, श्री गणेश से आचार्य उमेश, डॉ. एमपीएस कॉलेज से चंद्रशेखर, सेल्फ़ी रेस्टोरेंट से ऋतु जैन अग्रवाल, योगा ट्रेनर अलका दुआ का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!