सिनेमा

फ़िल्म ‘सस्पेंस’ के प्रोमोशन के लिए ताजनगरी आगरा पहुँची स्टारकास्ट

ब्रज पत्रिका, आगरा। फ़िल्म निर्माता-निर्देशक श्री अजय यादव अपनी ताज़ातरीन फ़िल्म “सस्पेन्स” की प्रोमोशनल विजिट पर ताजनगरी आगरा पधारे। फ़िल्म के मुख्य कलाकार विक्रम मस्तल और मधुमिता बिस्वास भी उनके साथ थे। फ़िल्म “सस्पेंस” 15 फरबरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फ़िल्म के निर्माता अजय यादव मथुरा के रहने वाले हैं। “रणबांका” फ़िल्म के भी निर्माता रहे अजय यादव ने “ओवरटाइम”, “भड़ास”, “लव फिर कभी” सरीखी कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है। उन्होंने बताया फ़िल्म अपने नाम के अनुरूप हॉरर सस्पेन्स थ्रिलर है। फ़िल्म के हीरो विक्रम मस्तल भोपाल के गांव सलकानपुर के रहने वाले हैं। विक्रम ने “आँखे”, “रामायण”, “संकट मोचन हनुमान”, “21 सरफरोश सारागढ़ी” सरीखे सीरिअल्स में अच्छे रोल किये हैं। विक्रम मस्तल ने बताया “सस्पेंस” उनकी पहली फ़िल्म है। इससे उनको बहुत उम्मीदें हैं। इस फ़िल्म की हीरोइन मधुमिता बिस्वास रायपुर (छत्तीसगढ़) की रहने वाली हैं। मधुमिता ने अपना कॅरिअर “पवित्र बंधन”, “ये रिश्ता क्या कहलाता है” सरीखे धारावाहिकों से शुरू किया। “सस्पेंस” मधुमिता की पहली फ़िल्म है। मधुमिता ने बताया उन्होंने अपनी इस पहली फ़िल्म में बहुत मेहनत की है। लोगों को उनका काम पसंद आयेगा।

फ़िल्म निर्माता-निर्देशक श्री अजय यादव ने बताया वे फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं आज के सिनेमा का मुख्य दर्शक युवा वर्ग है। इसलिए विषय उनकी रुचि के ही चुने जाते हैं। इस फ़िल्म का विषय भी युवाओं की रुचि के अनुरूप है। इसकी कहानी का सस्पेंस उनको बांधकर रखने में सक्षम है। फ़िल्म में मनोरंजन का भरपूर मसाला है। इस फ़िल्म के बाद उनकी एक और फ़िल्म बनाने की तैयारी चल रही है। जल्द उसकी भी घोषणा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *