सिनेमा

लघु फिल्म ‘कोई आपका इंतज़ार कर रहा है’ का हुआ प्रीमियर शो

लापरवाही से हो रहे सड़क हादसों से बचाव के लिए दिया संदेश।

अजय शर्मा द्वारा निर्देशित लघु फ़िल्म की हुई जमकर सराहना।

ब्रज पत्रिका, आगरा। एक छोटी सी लापरवाही कैसे बन जाती है मौत का सबब, जन जागृति के इस महत्वपूर्ण संदेश को समेटे हुए अजय शर्मा द्वारा निर्देशित लघु फ़िल्म ‘कोई आपका इंतज़ार कर रहा है’ का प्रीमियर बाईपास रोड स्थित होटल लेमन ट्री में सम्पन्न हुआ। शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आयोजित हुए फिल्म के प्रीमियर शो को देखने के बाद दर्शकों द्वारा फिल्म की परिकल्पना, पटकथा और फिल्मांकन की जमकर तारीफ की गई। फिल्म में मुख्य भूमिका अजय शर्मा, अविनाश ए. वर्मा, आईनी वर्मा, यशी मखीजा आदि ने निभाई है।

सड़क दुर्घटना के आंकड़ों को कम करने में होगी सहायक

प्रीमयर के बाद मनकामेश्वर महादेव मंदिर महंत योगेश पुरी, एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, डॉ. एमपीएस ग्रुप के स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, प्रकाश ग्रुप के राजेश गर्ग, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य निर्मला दीक्षित, समाजसेविका डाॅ. बीना लवानिया, लघु उद्योग भारती वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, ग़ज़ल गायक सुधीर नारायण, कवि पवन आगरी, डीजीसी रिवेन्यू एड. अशोक चौबे ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि जनजागृति के जरिये लगातार बढते सड़क दुर्घटना के आंकड़ों को कम करने में यह लघु फिल्म निश्चित ही अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।

एफमेक-अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा,

“आंकड़े बताते हैं कि भारत में हर रोज औसतन 1263 सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में रोजाना औसतन 461 व्यक्ति मारे जा रहे हैं। हादसों से बचाव के लिए जागरूकता में निश्चित रूप इस प्रकार की फिल्म सहायक होती हैं।”

डॉ. एमपीएस ग्रुप-चेयरमैन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने कहा,

“कोई आपका इंतज़ार कर रहा है जैसा इस लघु फिल्म का शीर्षक जिस प्रकार अपने अंदर एक जिम्मेदारी के भाव लिए हुए है, उसी प्रकार फिल्म की कहानी मार्मिक दृश्यों के जरिये लोगों को रोड सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही है।”

फिल्म निर्देशक अजय शर्मा ने कहा,

“फ़िल्में समाज का आइना होती हैं, जो समाज में होता है, वहीं फिल्मों में दिखाया जाता है। वहीँ दूसरा पहलू यह भी है कि जो फिल्मों में दिखाया जाता है, वह समाज में एक बड़ा परिवर्तन लाता है। यह लघु फिल्म ऐसे ही एक सकारात्मक परिवर्तन की लौ आलोकित करेगी।”

फिल्म के निर्माता ब्रजेश शर्मा, संकल्पना अविनाश ए. वर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर रणजीत चौधरी, ग्राफिक एनिमेशन सुहैल यासीन, डीओपी सुनील राज, कास्टिंग डायरेक्टर एंड लाइन प्रोड्यूसर नवल बाबा हैं।

इस अवसर पर ये लोग मौजूद रहे

इस दौरान गोपाल गुप्ता, राजीव वासन, डाॅ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डाॅ. तरुण शर्मा, राममोहन कपूर, संजय तोमर, डाॅ. अशोक शर्मा, टी.एन. अग्रवाल, सुरेश बरेजा, डाॅ. कैलाश चंद्र सारस्वत, डाॅ. अजय त्रिवेदी, राकेश कुमार बंसल, मुरारी लाल गोयल, कुलदीप ठाकुर, शकुन बंसल, रोहित जैन, मोहित जैन, मुकुल जैन, सचिन शंकर, विनीत बवानिया, सचिन सारस्वत, सीएस अनुज अशोक, टैक्स गुरु दीपक माहेश्वरी, हरीश सक्सेना चिमटी, डाॅ. महेश धाकड़, आदर्श नंदन गुप्ता, उदयवीर सिंह चौधरी, मधुकर अरोड़ा, बृजेश सूतेल, अतुल शर्मा, मधुसूदन भटृ एवं डाॅ. आर .एन. शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!