संस्कृति

‘हम और हमारे फ़नकार’ कार्यक्रम में प्रख्यात कांगो वादक स्व. संजीव कुमार चरन को स्मरण कर, उनके परिवार को सम्मानित किया गया!

समारोह में वरिष्ठ कलाकार शारदा प्रसाद व किशन गोपाल को भी सम्मानित किया गया।

लंबे वक्त बाद शहर के प्रमुख कलाकार एक साथ किसी समारोह में जुटे, एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कलाकारों ने दी, जिससे यह कार्यक्रम यादगार बन गया!

ब्रज पत्रिका, आगरा। ‘हम’ संस्था द्वारा रविवार 17 जनवरी की दोपहर लोकप्रिय वाद्य कलाकार स्व. संजीव चरण (संजू भाई) की स्मृति में कार्यक्रम ‘हम और हमारे फ़नकार’ होटल ग्राण्ड में हुआ।

समारोह में आगरा के प्रख्यात कांगो वादक स्वर्गीय संजीव कुमार चरन को स्मरण कर उनके परिवार को सम्मानित किया गया। शहर के लोकप्रिय कलाकारों के साथ ‘द सिंगर्स क्लब’ के सदस्यों ने संजू भाई को अपनी स्वरांजलि दी।

समारोह में वरिष्ठ कलाकार शारदा प्रसाद व किशन गोपाल को सम्मानित किया।

लंबे वक्त बाद शहर के प्रमुख कलाकार एक साथ किसी समारोह में जुटे, एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कलाकारों ने दी, जिससे यादगार बन गया यह।

मुख्य अतिथि एसपी क्राइम राजेश सोनकर ने कहा कि,

“संगीत के क्षेत्र में जिन्होंने अपना जीवन अर्पण कर दिया है, उन्हें स्मरण करना एक पुण्य कार्य है, संस्था इसके लिए साधुवाद की पात्र है।”

विशिष्ट अतिथि ए.आर.टी.ओ. (बांदा ) राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि,

“हम संस्था ने जेल में काफी कल्याणकारी कार्य किए हैं, और अन्य संस्थाओं को इसका अनुसरण करना चाहिए। अपने लिए तो सब जीते हैं, लेकिन जो दूसरों के लिए जिए, वही सच्चा इंसान है।”

विशिष्ट अतिथि अरुण डंग ने कहा कि,

“आगरा साहित्य और संगीत के क्षेत्र में बहुत योगदान दे चुका है, और आज के कार्यक्रम के द्वारा एक श्रृंखला शुरू हुई है, जिससे उन कलाकारों की पहचान और सम्मान होगा जो इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।”

विशेष रुप से पधारे राम कपूर ने कहा कि,

“इस तरह का आयोजन स्वागत योग्य है।”

डॉ. महेश धाकड़ ने कहा,

“आगरा अनेक विधाओं और आगरा घराना का नगर है, और इसका प्रचार-प्रसार होना चाहिए।”

एस.पी. विजिलेंस बबीता साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

निरंजन राजपूत की सरस्वती वंदना और विक्रम शुक्ला के स्वागत उद्बोधन से प्रारंभ इस समारोह में आशु शर्मा, संजय बैजल, रवि पिप्पल, प्रदीप टमता, मनोज कोहली ने शारदा प्रसाद और किशन गोपाल वर्मा का सम्मान किया। सुमिता राय, रिंकू, शुभावी शुक्ला एवं मंजरी ने संजीव कुमार के परिवार को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मंजरी शुक्ला, संजीव सक्सेना, विपिन यादव, जॉनी भाई, बलविंदर सिंह, एसपी सिंह, मनोज वर्मा, जसपाल खुराना, संजय विश्वकर्मा, विनोद,रवि पिप्पल आदि ने गीत प्रस्तुत किए। तबले पर सप्पू, की-बोर्ड पर पप्पू खान, पैड पर रिंकू एवं गुलशन, ढोलक पर संजय, ड्रम पर बॉबी और गिटार पर भोला ने संगत की।

मोविटो ग्रुप के संजय बैजल, सर्वी इवेन्टस के अंजुल कुलश्रेष्ठ और शकील का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एस.एस.एस. अकादमी के निदेशक और ‘हम’ संस्था के अध्यक्ष विक्रम शुक्ला थे। इवेंट मैनेजमेंट ‘सर्वी इवेंट्स’ के डायरेक्टर अंजुल कुलश्रेष्ठ की टीम ने संभाला। समारोह का संचालन सुशील सरित ने किया। धन्यवाद ज्ञापित किया प्रदीप टाम्टा ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *