कूकी गुलाटी ने अपनी एक ताज़ातरीन फ़िल्म की शूटिंग शुरू की, इस अनाम फ़िल्म के मुहूर्त में भूषण कुमार भी थे!
फ़िल्म के प्रमुख कलाकारों में एक्टर आर. माधवन सहित खुशाली कुमार, अपार शक्ति खुराना और दर्शन कुमार हैं।
‘प्यारे मोहन’, ‘प्रिंस’ और ‘द बिग बुल’ सरीखी फिल्मों से अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं कूकी गुलाटी।
ब्रज पत्रिका। फ़िल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कूकी गुलाटी ने अपने अगले डायरेक्टोरियल वेंचर का आगाज़ कर दिया है। इसके लिए कूकी ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है, जिसमें उन्होंने अपने इस ताज़ातरीन प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग और शुरुआत का जिक्र करते हुए हर्ष जताया है। इसके अलावा उन्होंने मुहूर्त के फ़ोटो भी साझा किए हैं। कूकी ने आर. माधवन, खुशाली कुमार, अपार शक्ति खुराना और दर्शन कुमार अभिनीत फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अभी तक नहीं दिए गए टाइटल वाली इस फिल्म के मुहूर्त में प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी साथ में थे।
इससे पहले कूकी गुलाटी फरदीन खान, ऐशा देओल और अमृता राव अभिनीत फिल्म ‘प्यारे मोहन’, विवेक ओबेरॉय तथा अरुणा शील्ड, नंदना सेन अभिनीत फ़िल्म ‘प्रिंस’ और अभिषेक बच्चन तथा अजय देवगन अभिनीत फ़िल्म ‘द बिग बुल’ के जरिये अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं। कूकी गुलाटी अब अपने इस ताज़ा प्रोजेक्ट को लेकर भी बेहद उत्साहित और आशावान दिखाई दे रहे हैं।