सोनी सब के ‘तेरा यार हूं मैं’ में राजीव की नई बॉस दलजीत के रूप में सायंतनी घोष लेंगी एंट्री!
2020 सभी के लिए कठिन समय रहा है, और मैं एक ऐसा रोल करना चाहती थी, जिसका मैं आनंद ले सकूं और जिसे निभाते हुए मुझे मज़ा आए-सायंतनी घोष
ब्रज पत्रिका। सोनी सब के स्लाइस ऑफ़ लाइफ शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में जान्हवी के दुखद निधन के बाद अब एक साल का लीप आने जा रहा है। आगामी एपिसोड्स में हमें दिल तोड़ने वाला सीक्वेंस देखने को मिलेगा क्योंकि एक दुखद घटना में जान्हवी की मौत के बाद बंसल परिवार में दुःख, शोक और सिर्फ खालीपन जाता है।
हालांकि, यह शो इस दुखद समय में एक पिता और पुत्र के बीच के केयरिंग और प्यार भरे रिश्ते को आगे बढ़ा रहा है, इसी के साथ कुछ नए चेहरे भी लेकर आ रहा है। बहु-प्रतिभाशाली और सुन्दर, सायंतनी घोष राजीव की नई बॉस दलजीत बग्गा के रूप में नज़र आएंगी और मोहित डग्गा उनके जीजा शक्ति के रूप में दिखेंगे-और दलजीत के दो बच्चे, बैरी और ट्विंकल की भूमिका में विराज कपूर और एकाग्र द्विवेदी नजर आयेंगे।
अपनी पत्नी की मौत के एक साल बाद, टूटे हुए दिल के साथ राजीव (सुदीप साहिर) अपने परिवार में सभी चीज़ों को ठीक करने की कोशिश करता है और वह अपने बच्चों और पूरे परिवार के चेहरे पर मुस्कान वापस लाने का पूरा प्रयास करता है। काम की बात करें तो, राजीव को अपने नए बॉस, दलजीत बग्गा का स्वागत करने की ज़िम्मेदारी सौप दी जाती है। चीज़े मज़ेदार तब होती हैं जब राजीव के साथ साथ पूरा ऑफिस ये सोचता है दलजीत कोई आदमी है। अपने नए बॉस का स्वागत करने के लिए, राजीव एक शायरी पढ़ता है जो उसने अपने बॉस के लिए लिखी होती है लेकिन राजीव पूरी तरह से अवाक रह जाता है जब वो ये देखता है कि उसकी नई बॉस एक महिला है।
वहीं दूसरी तरफ, दलजीत की ज़िंदगी के एक गहरे राज का खुलासा राजीव के सामने हो जाता है जब वह दलजीत के जीजा शक्ति (मोहित डग्गा) को उसके बच्चों से दूर ले जाने की धमकी देते हुए सुन लेता है अगर वह उससे शादी करने से मना करेगी तो।
दलजीत की एंट्री कैसे राजीव की ज़िंदगी की दिशा बदल देगी?
दलजीत की भूमिका निभाने वाली सायंतनी घोष ने कहा,
“मैं सोनी सब के साथ जुड़कर बहुत ही खुश हूं क्योंकि पिछले कुछ समय से मैं सोनी सब के साथ शो करना चाहती थी। ‘तेरा यार हूं मैं’ जो कि मेरे लिए बिलकुल अलग है, और इस शो की शैली यही है। मैं अब तक कई अलग-अलग शैलियों में अपना हाथ आज़मा चुकी हूं, लेकिन हल्की-फुल्की कॉमेडी कुछ ऐसी है जिससे लोग मेरे साथ तुरंत नहीं जुड़ सकते। एक कलाकार के तौर पर ये वो अवसर होते हैं जहां पर आप खुद को परिवर्तित कर सकते हैं, दर्शकों को आप अपनी प्रतिभा का एक दूसरा पहलू दिखा सकते हैं।
अगर मेरे किरदार के लुक की बात की जाए तो मैं टेलीविज़न पर पहली बार छोटे बालों में नज़र आऊंगी, जिसने मुझे बहुत ज़्यादा उत्साहित किया। 2020 सभी के लिए कठिन समय रहा है, और मैं एक ऐसा रोल करना चाहती थी, जिसका मैं आनंद ले सकूं और जिसे निभाते हुए मुझे मज़ा आए।
मेरा दलजीत बग्गा का किरदार बहुत ही दिलचस्प है। वह आज की वो महिला है जो कई ज़िम्मेदारियां निभाती है। वह एक बॉस है, एक मां हैं और एक कठोर महिला है। लेकिन एक सिंगल मां होने की वजह से उसकी ज़िन्दगी की कुछ अपनी ही चुनौतियां हैं।
दलजीत शो में एक नया फ्लेवर लेकर आएगी और उसकी एंट्री के बाद कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। मैं उम्मीद कर रही हूं कि ‘तेरा यार हूं मैं’ के दर्शकों को आगे के एपिसोड्स पसंद आएं और वो दलजीत को अपना बहुत सारा प्यार और सपोर्ट दे।”