UA-204538979-1

चंचल की आवाज़ में फ़िल्म ‘शराबी’ के गीत “मैं शराबी हूँ” को बतौर कवर सॉन्ग किया गया यू-ट्यूब चैनल पर लॉन्च!

निर्माता कुशमेंद्र शर्मा द्वारा अमित सिंह के निर्देशन में तैयार इस गीत में गायक चंचल उपाध्याय और रंगमंच अदाकारा राधिका सक्सेना ने निभायी हैं मुख्य भूमिकाएं।

ब्रज पत्रिका, आगरा। बृजवुड स्टुडियो और लेमन चिलीज फिल्म के बैनर तले यू-टयूब चैनल के लिये म्यूजिक वीडियो कवर सॉन्ग ‘मैं शराबी हूँ’ का पोस्टर विमोचन एवं प्रीमियर शो इण्डियन क्लब के हाल में किया गया। सर्व प्रथम पोस्टर विमोचन कार्यकम के वाद फिल्म निर्माता और संगीत नाटक अकादमी के मा. सदस्य रंजीत सामा ने रिमोट के बटन को दबाकर इस म्यूजिक वीडियो को लॉन्च किया।

5.08 मिनट के इस वीडियो सांग को आगरा के लोकप्रिय प्ले बैक सिंगर चचंल उपाध्याय की आवाज मे बृजवुड स्टूडियो मे रिकार्ड किया गया। इसके वीडियो को लाइट हाउस होटल की टैरिस पर फिल्माया गया है। गायक चचंल उपाध्याय पहले भी कई गीत यू-टयूब चैनल के लिये गा चुके हैं, म्यूजिक वीडियो के निर्माता बृजवुड स्टूडियो के कुश्मेन्द्र शर्मा हैं, तथा डायरेक्टर/एडिटर अमित सिंह हैं, जो मुंबई में भी काम करते रहे हैं। मिक्सिंग/मास्टरिंग इमाम अली ने की है।

म्यूजिक वीडियो में चचंल उपाध्याय एवं रंगमंच की युवा अदाकारा राधिका सक्सेना ने मुख्य रूप से अभिनय किया है। अन्य कलाकारों मे रंगकर्मी उमाशंकर मिश्र, एस.के. जैन, गीतकार सजंय दुबे, प्रदीप शर्मा, संजय बरुआ, शेखर गुप्ता, डा. अंकित, मज़हर कादरी आदि ने भी सराहनीय अभिनय किया है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फ़िल्म निर्माता रंजीत सामा, सुधीर भोजवानी, प्रमोद वर्मा, डा० महेश धाकड़, सूरज तिवारी, गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

इस मौके पर गायक चंचल उपाध्याय ने कहा,

“जाने-माने फिल्मकार प्रकाश मेहरा की सुपर-डुपर हिट फ़िल्म ‘शराबी’ के लिए प्रख्यात पार्श्व गायक किशोर दा द्वारा गाये इस बेहद लोकप्रिय गीत को बिल्कुल एकदम नए अंदाज़ में बतौर कवर सॉन्ग लॉन्च किया गया है। निश्चित रूप से ये श्रोताओं को पसंद आयेगा। यू-ट्यूब चैनल पर मेरा ये गायन और फिल्मांकन का सिलसिला आगे भी बदस्तूर इसी तरह हिट फ़िल्मी गीतों के कवर सॉन्ग के तौर पर प्रस्तुत करने के लिए जारी रहेगा।”

निर्माता कुशमेंद्र शर्मा ने कहा,

“बृजवुड की ब्रज में स्थापना का हमारा लक्ष्य है, इसी उद्देश्य से बृजवुड स्टूडियो की मैंने स्थापना की है। आज के दौर में कलाकारों के लिए यू-ट्यूब भी बेहतरीन विकल्प बन गया है, जिस पर एक बेहतरीन श्रोताओं और दर्शकों का संगीतप्रेमी वर्ग मिल रहा है, उसी को प्रतिभशाली गायकों को उपलब्ध कराने के प्रयासों में हम लगे हुए हैं। यह इसी कड़ी में अपने पूर्ववर्ती प्रयासों में शामिल एक और प्रयास है हमारा व हमारी प्रोफेशनल्स की टीम का।”

निर्देशक अमित सिंह ने बताया,

“हमने बहुत ही सीमित संसाधनों के साथ में आगरा के कलाकारों को साथ लेकर इस पूरे म्यूज़िक वीडियो को एक ही दिन में महज़ चंद घंटों में होटल लाइट हाउस की टैरिस पर शूट किया है। खुशी इस बात की है इसको जिसने भी देखा है, सराहा है। हम अपने छोटे-छोटे प्रयास निरंतर जारी रखेंगे। आने वाले वक़्त में और भी अच्छे गीतों को हम यू-ट्यूब चैनल पर बतौर कवर सॉन्ग पेश करने के लिए फ़िल्माएंगे।”

संगीत नाटक अकादमी के मा.सदस्य और फ़िल्म निर्माता रंजीत सामा ने कहा,

“चंचल उपाध्याय को अपने आर.ए. मूवीज़ के बैनर तले बनी फिल्मों में मैंने बतौर पार्श्वगायक ब्रेक दिया। आज चंचल काफी आगे बढ़ चुका है, उसकी कामयाबी के लिए मैं दुआ करता हूँ और निरंतर और आगे बढ़ने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी देता हूँ। इस म्यूजिक वीडियो के सभी कलाकारों और निर्माता-निर्देशक सहित सभी टीम मेंबर्स को इस बेहतरीन प्रयास के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई!”

ये हैं गीतकार अंजान की कलम से लोकप्रिय गीत के बोल!

लोग कहते है मैं शराबी हूँ
लोग कहते है मैं शराबी हूँ
तुमने भी शायद
यही सोच लिया है
लोग कहते है मैं शराबी हूँ

किसिपे हुस्न का गुरुर
जवानी का नशा
किसीके दिल पे मोहब्बत की
रवानी का नशा
किसीको देख के साँसों से
उभरता है नशा
बिना पिए भी कही हद से
गुजरता है नशा
नशे में कौन नहीं है
मुझे बताओ ज़रा
किसे है होश मेरे
सामने तो लाओ ज़रा
नशा है सब पे
मगर रंग नशे का है जुदा
खिली खिली हुई सुबह पे
है शबनम का नशा
हवा पे खुशबू का
बदल पे है रिमझीम का नशा
कही सुरूर है खुशियों का
कही गम का नशा

नशा शराब में
होता तो नाचती बोतल
मैकदे झूमते
पैमानों में होती हलचल
नशा शराब में
होता तो नाचती बोतल
नशे में कौन नहीं है
मुझे बताओ ज़रा
नशे में कौन नहीं है
मुझे बताओ ज़रा

लोग कहते है मैं शराबी हूँ
लोग कहते है मैं शराबी हूँ
तुमने भी शायद यही सोच लिया
लोग कहते है मैं शराबी हूँ
थोड़ी आँखों से पिला
दे रे सजनी दीवानी
थोड़ी आँखों से पिला
दे रे सजनी दीवानी
तुझे मैं तुझे मैं
तुझे साँसों में बसा लूंगा
सजनी दीवानी
तुझे नौलक्खा
माँगा दुगा सजनी दीवानी
तुझे नौलक्खा
माँगा दुगा सजनी दीवानी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!