व्यापार

कानपुर के किराना दुकान एनीदुकान ऐप के जरिये ई-कॉमर्स सेवा उपलब्ध करायेंगे

-कानपुर में 100 किराना स्टोर के साथ एनीदुकान ने करार किया

ब्रज पत्रिका, अक्टूबर 2020: ई-कॉमर्स मोबाइल ऐप, एनीदुकान, ने ग्राहकों को ई-कॉमर्स सेवा प्रदान करने के लिए, पूरे कानपुर में 100 किराना स्टोर के साथ करार किया है। एग्रीगेटर के रूप में काम करने वाला, एनीदुकान, एक ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस है, जो रिटेलर/ग्रॉसर्स/किराना दुकानों को उपभोक्ता से जोड़ता है।

एनीदुकान ऐप को पुणे स्थित आईटी एंड मार्केटिंग सॉल्यूशंस कंपनी, वृत्ति सॉल्यूशंस लिमिटेड ने बनाया है। ऐप के जरिये, उपभोक्ता अपने मोबाइल से ही किराना वाले का चयन कर सकते हैं और किराना सामानों, फलों और सब्जियों, मिठाइयों, ड्राई फ्रूट्स और डेयरी प्रॉडक्ट्स के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। उपभोक्ता बहुत ही कम समय में एक्सप्रेस पिकअप या घर पर डिलिवरी प्राप्त कर सकते हैं, जो उनके लिए बहुत ही सुविधाजनक होगा। एप्लिकेशन का उपयोग करना बहुत आसान है और रिटेलर्स स्वयं उसी एप्लिकेशन का उपयोग करके, अपने उपभोक्ताओं के लिए प्रॉडक्ट्स ऑनलाइन उपलब्ध करा सकते हैं। सभी ऑर्डर, चालान और डिलिवरी विवरण तथा किरानावाला और उसके उपभोक्ताओं के बीच के भुगतान इस ऐप के जरिये ऑनलाइन किये जायेंगे और भुगतान संबंधी लचीले विकल्प भी लागू किये जा सकते हैं।

एनीदुकानऐप को देश में कहीं भी रिटेलर्स और उपभोक्ताओं द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। एप्लिकेशन सोशल डिस्टैंसिंग और सुरक्षा नियमों का समर्थन करता है और सक्षम बनाता है, जिनकी अभी देश में काफी जरूरत है।

कानपुर रिटेलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेश वर्मा ने बताया कि,

“एनीदुकान एप्लिकेशन दुकानदारों के लिए एक बेहतर विकल्प है, जिससे कंज्यूमर को अपना सामान आसानी से पहुंचा सकते हैं। एनीदुकान एप्लिकेशन एक स्वदेशी एप्लिकेशन है। ये एप्लिकेशन हमारे दुकानदार भाइयों के लिए उपयोगी साबितत होगी, क्योंकि लोकल को ही वोकल करना है। हम आपसे निवेदन करते हैं कि इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करें।”

यादव मार्केट, कानपुर स्थित फैमिली बाजार के मालिक संदीप यादव ने कहा कि,

“अगली क्रांति ई-कॉमर्स के साथ रिटेलर के स्तर पर हो रही है। मुझे यकीन है कि ई-कॉमर्स, उपभोक्ता और रिटेलर दोनों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा। निकट भविष्य में एक समय आएगा, जब उपभोक्ता अपने किरानावाला से अपनी पूरी खरीदारी ई-कॉमर्स के जरिये करेंगे। इससे मिलने वाली सुविधा के कारण मांग बढ़ने की वजह से, रिटेलर्स भी अपने व्यापार को कई गुना बढ़ा पायेंगे।”

इंदिरा नगर, कानपुर स्थित आस्था डिपार्टमेंटल स्टोर के अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि,

“एनीदुकान ऐप के साथ मेरा लक्ष्य अपने व्यवसाय को तेजी से बढ़ाना है, क्योंकि अपने ग्राहकों के लिए अपने ब्रांड का प्रचार और मार्केटिंग करना मेरी उंगलियों पर संभव होगा। ई-कॉमर्स के कारण मेरे गाहकों का दायरा भी बढ़ने जा रहा है। यह रिटेलर्स और उपभोक्ताओं के लिए फायदे का सौदा रहेगा।”

वृत्ति सॉल्यूशंस लिमिटेड के सीईओ वीरेन्द्र जमदादे ने बताया कि, 

“एनीदुकान कानपुर के गृहिणियों को अपने घरों में बैठे-बैठे अपनी पसंदीदा वस्तुओं की खरीदारी करने की आज़ादी प्रदान करता है। हम कानपुर के रिटेलर्स के साथ करार करके खुशी और गर्व महसूस कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य सही ई-कॉमर्स के माध्यम से अपने रिटेलर भाइयों को सशक्त बनाना है, जिससे कि यह रिटेलर्स और उनके ग्राहक के लिए फायदे का सौदा बने। 100 से शुरू करते हुए, हम शहर के पूरे रिटेलर समुदाय तक ऐप को पहुंचाने की योजना बना रहे हैं।’’

उन्होंने उम्मीद जतायी कि,

‘‘देश भर में होने वाली डेटा और डिजिटल क्रांति जल्द ही मेट्रो, शहर, कस्बे या गांव के अंतर को दूर करते हुए खरीदारी के तौर-तरीकों को एक जैसा बना देगी।’’

वृत्ति सॉल्यूशंस लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर राजेश राधाकृष्णन ने बताया कि,

“एनीदुकान 100% भारतीय है और हमारे प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के आह्वान के अनुरूप है। देश में बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां ‘रिटेलर’ को केवल एक सप्लायर के रूप में इस्तेमाल करती हैं, जबकि एनीदुकान के जरिये, रिटेलर लेन-देन के साथ-साथ अपने ब्रांड को प्रोमोट कर सकता है, ऑफर्स, डिस्काउंट्स, कूपन या स्कीम लॉन्च कर सकता है, ऑनलाइन भुगतान कर सकता है और एक्सप्रेस डिलीवरी प्रदान कर सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *