UA-204538979-1

भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने भारती एक्सा लाईफ वैल्थ प्रो लॉन्च किया

ब्रज पत्रिका। भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस भारत के अग्रणी बिज़नेस समूहों में से एक भारती इंटरप्राईजेस और दुनिया की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों में से एक एक्सा के बीच संयुक्त उपक्रम ने आज भारती एक्सा लाईफ वैल्थ प्रो लॉन्च किया। यह एक यूनिट लिंक्ड व्यक्तिगत इंश्योरेंस प्लान है जो नियमित बचत संवर्धित सुरक्षा व मार्केट लिंक्ड रिटर्न के ट्रिपल बेनेफिट प्रस्तुत करता है।

यह नया वैल्यू लोडेड यूलिप ग्राहकों को अपने वित्तीय उद्देश्य योजना में लाने व हासिल करने में मदद करेगा। यह उनके जीवन के बदलते चरणों में उनके परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा। भारती एक्सा लाईफ वैल्थ प्रो का अद्वितीय प्रस्ताव यह है कि इसके द्वारा एक ही समाधान में बचत बीमा व निवेश के तिहरे फायदे मिलेंगे।

भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर पराग राजा ने कहा,

“हमारा मानना है कि नए युग के ग्राहकों को अपने जीवन के व वित्तीय उद्देश्य पूरे करने के लिए लक्ष्य पर आधारित बचत करना आवश्यक है। विभिन्न सुरक्षा व निवेश उत्पादों के चयन की दिक्कत दूर करने के लिए भारती एक्सा लाईफ वैल्थ प्रो सुरक्षा पर केंद्रित निवेश समाधान लेकर आया है जो अनेक बेनेफिट्स प्रदान करता है। इसके द्वारा पॉलिसीधारक अपने जीवन के विभिन्न चरणों में अपने फाईनेंस को ज्यादा समझदारी से योजना में ला पाएंगे और मृत्यु की स्थिति में रिस्क कवर भी प्राप्त कर सकेंगे। हमें विश्वास है कि हमारा नया यूलिप ग्राहकों को अपने जीवन व दीर्घकालिक वैल्थ क्रिएशन के उद्देश्य प्राप्त करने में मदद करेगा। भविष्य के लिए सर्वाधिक बचत करने के लिए उन्हें निवेश के सामरिक विकल्प मिलेंगे।”

यह अद्वितीय प्लान 91 दिन की छोटी आयु से लेकर 99 सालों तक प्रोटेक्शन एवं वैल्थ क्रिएशन बेनेफिट्स प्रदान करेगा। वो सीमित समय के लिए या फिर प्लान की शुरुआत में एक बार पूरी प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ ले सकेंगे। भारती एक्सा लाईफ वैल्थ प्रो के दो वैरिएंट वृद्धि व विरासत हैं। वृद्धि के वैरिएंट में ग्राहकों को तीन अवधि 10 साल 15 साल या 20 साल की पॉलिसी टर्म मिलेगी। वो एक बार या 5 साल 7 साल 10 साल 15 साल या 20 साल के लिए प्रीमियम दे सकेंगे। यदि ग्राहक एक बार प्रीमियम देता है तो वह 10 गुना ज्यादा जीवन बीमा कवर के साथ ऊँचा जीवन बीमा कवर ले सकता है।

विरासत का वैरिएंट पॉलिसीधारक को 99 साल की आयु तक संपूर्ण पॉलिसी अवधि में वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना जीवन बीमा कवर प्रदान करता है। इसके अलावा उनके प्रियजनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विरासत फंड भी मिलता है। इसके तहत ग्राहक को केवल 5 साल 7 साल या 10 साल के लिए या फिर 60 साल की उम्र तक प्रीमियम देना पड़ता है। फंड वैल्यू का कुछ हिस्सा लागू पॉलिसीज के लिए वैल्थ बूस्टर के रूप में जुड़ जाता है। वैल्थ बूस्टर दोनों वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं तथा पाँचवें पॉलिसी वर्ष के अंत में पॉलिसी में एक्स्ट्रा यूनिट का आवंटन कर पॉलिसी की मैच्योरिटी पर फंड वैल्यू बढ़ाते हैं।

वैल्थ बूस्टर्स के अलावा यह प्लान ग्राहकों को पॉलिसी में लंबे समय तक टिके रहने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह विरासत के विकल्प में 10वें पॉलिसी वर्ष से लॉयलटी एडिशंस देता है। इसके अलावा वृद्धि के वैरिएंट में यह पॉलिसी की अवधि में काटे गए मोर्टेलिटी एवं प्रीमियम आवंटन शुल्क मैच्योरिटी पर वापस कर देता है। यह ग्राहकों को अपनी एकत्रित की गई फंड वैल्यू को सर्वाधिक कर मैच्योरिटी के फायदे बढ़ाने में मदद करता है।

इसके द्वारा ग्राहक निवेश की दो आटोमेटिक कार्य योजनाएं चुन सकते हैं। ग्राहक या तो डाईनामिक फंड एलोकेशन या सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान चुन सकते हैं। या फिर पॉलिसीधारक स्वप्रबंधित कार्ययोजना चुन सकता है जिसमें वो अपने निवेश के उद्देश्य एवं रिस्क.रिटर्न की सामर्थ्य के आधार पर सात फंड्स में से कोई भी एक फंड चुन सकते हैं।

कंपनी पॉलिसीधारक को लॉक इन अवधि समाप्त होने पर किसी भी वक्त आंशिक विथड्रॉवल्स कर लिक्विडिटी प्राप्त करने का लचीलापन देती है। यह प्लान ऑटोमेटेड आंशिक विथड्रॉवल्स सुविधा यानि सिस्टमेटिक विथड्रॉवल्स प्लान भी देता है।

यह विकल्प केवल विरासत वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमें ग्राहक दसवें पॉलिसी साल या उसके बाद अपने निवेदन के अनुसार वार्षिक पे-आउट प्राप्त कर सकते हैं।
मैच्योरिटी एवं लागू टैक्स बेनेफिट्स के अलावा यूलिप अनेक वैकल्पिक राईडर बेनेफिट भी प्रदान करता है। इनमें भारती एक्सा लाईफ होस्पी कैश राईडर भारती एक्सा लाईफ एक्सीडेंटल डेथ बेनेफिट राईडर भारती एक्सा लाईफ प्रीमियम वेवर राईडर एवं भारती एक्सा लाईफ टर्म राईडर शामिल हैं। इनसे प्रोटेक्शन कवर बढ़ता है। इनका लाभ अतिरिक्त प्रीमियम देकर लिया जा सकता है।

राजा ने कहा आज के चुनौतीपूर्ण समय भारती एक्सा लाईफ वैल्थ प्रो न केवल ग्राहकों को नियमित आय एवं मार्केट लिंक्ड रिटर्न का भरोसा प्रदान कर रहा है अपितु उनकी जरूरतों के अनुरूप उनके बेनेफिट्स भी दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!