UA-204538979-1

सोशल मीडिया के माध्यम से मनाया शिक्षक दिवस

ब्रज पत्रिका, आगरा। शिक्षक दिवस पर शनिवार को आगरा की वरिष्ठ साहित्यकार और केदारनाथ सेक्सरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षाविद शांति नागर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उनके घर पहुंच कर उनकी शिष्या और लोकप्रिय कवियत्री नूतन अग्रवाल ‘ज्योति’ ने न केवल उनका चरण छू कर, गुलाब की माला पहना कर और उपहार प्रदान कर उनका भाव भीना सम्मान किया, बल्कि आगरा और आगरा से बाहर देश-दुनिया में फैले उनके सैकड़ों शिष्यों और प्रशंसकों तक उनकी ओजस्वी वाणी और प्रेरक गीत- कविताओं को पहुंचाने के लिए अपने फेसबुक पेज पर लाइव काव्य पाठ भी करवाया।

शांति नागर ने एक घंटे के काव्य पाठ के दौरान शिक्षकों के महत्व और शिक्षक-शिष्य संबंधों को रेखांकित करने के साथ-साथ बेटियों और राष्ट्र के प्रति अनुराग जगाने की प्रेरणा दी। शांति नागर ने कहा,

“मुझे यह शिक्षक दिवस और इस दिवस पर प्रिय शिष्या नूतन अग्रवाल द्वारा हृदयस्पर्शी सम्मान हमेशा याद रहेगा। जीवन भर याद रहेगा शिक्षक दिवस पर मिला यह अनूठा तोहफा!”

इस फेसबुक लाइव में आगरा से तमाम वरिष्ठ साहित्यकार विजया तिवारी, रेखा कक्कड़, मधु भारद्वाज, सुषमा सिंह, नीलम भटनागर, कुसुम चतुर्वेदी, राजेंद्र मिलन, संजय गुप्त आदि ने उपस्थित रहकर नूतन अग्रवाल के प्रयास की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!