UA-204538979-1

प्यार भरा दिल और ख्वाज़ा मेरे ख्वाज़ा सरीखी फ़िल्म बनाने वाले निर्माता अनीस अहमद का निधन

ब्रज पत्रिका, आगरा ताजनगरी आगरा के वरिष्ठ फ़िल्म निर्माता अनीस मोहम्मद का 21 अगस्त की सुबह निधन हो गया। उनके निधन से मुम्बई और ब्रज के फ़िल्म उद्योग में शोक की लहर व्याप्त हो गयी है। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

फिल्मोद्योग में जगह बनाने का एक सपना लेकर अनीस अहमद आगरा से मुम्बई जाने के बाद लंबे समय तक फ़िल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में सक्रिय रहे थे। उन्होंने ‘प्यार भरा दिल’ और ‘ख़्वाजा मेरे ख्वाज़ा’ सरीखी फिल्मों को बनाकर फ़िल्म निर्माण उद्योग में अपनी एक अहम पहचान भी बना ली थीअनीस अहमद ने मुम्बई में लम्बे समय तक रहकर फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में काम किया। मुम्बई में उन्होंने ‘प्यार भरा दिल’ फ़िल्म बनाई। जो काफी सराही भी गयी थी। हालांकि इसके बाद वह अपने शहर आगरा वापस आ गए, और फिर यहीं पर रहकर उन्होंने ‘ख्वाज़ा मेरे ख्वाज़ा’ फ़िल्म बनाई। ता-उम्र उनका फिल्मों से गहरा लगाव बरकार रहा।

आगरा में बीमार पड़ने से पहले तक वह फ़िल्म निर्माण की भावी योजनाओं पर काम कर रहे थे। मगर वह बीमारियों से घिरते ही चले गए। और उनके ये प्रोजेक्ट अधूरे ही छूट गए। ताजनगरी आगरा की बॉलीवुड में नुमाइंदगी करने वाले अनीस अहमद अपने स्नेहिल व्यवहार और अपनी फिल्मों के जरिये फ़िल्म जगत में हमेशा याद किये जायेंगे।

उनके बेहद करीबी और फ़िल्म पार्श्व गायक चंचल उपाध्याय ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा,

“अनीस अहमद भाई जैसा बेहतरीन इंसान हम सबके बीच से चला गया इस बात का मुझे बेहद अफसोस है। उनकी फिल्म ‘ख़्वाजा मेरे ख्वाज़ा’ में मैंने भी पार्श्वगायन किया था। वह मुझसे बेहद स्नेह किया करते थे। बीमार पड़ने के बाद भी मेरा उनसे निरंतर संपर्क बना रहा था। फ़िल्म निर्माण को लेकर वह बेहद जुनूनी इंसान थे, मुम्बई में रहकर भी उन्होंने बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े लोगों से बेहद करीबी रिश्ते बना लिए थे, जो कि उनके द्वारा फ़ीचर फ़िल्म ‘प्यार भरा दिल’ बनाने के दौरान काम भी आये थे। बीमार पड़ने से पहले तक उनके अंदर एक गज़ब का हौसला बरकार था फिर से एक फ़िल्म बनाने का, जो पूरा नहीं हो सका इसका हमें भी अफसोस है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!