UA-204538979-1

स्वतंत्रता दिवस पर पब्लिक ऐप #PublicKeHero कैम्पेन के जरिए जश्न मना रहा है कोविड-19 के साहसी और प्रेरक योद्धाओं का

ब्रज पत्रिका। पिछले 6 महीनों में देश के कोने-कोने से लोगों ने आगे आकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग दिया है। आपदा से बहुत कुछ अच्छा भी निकल कर आया है, इसलिए देश के अग्रणी, सूचना देने वाले सोशल प्लेटफार्म ’पब्लिक ऐप’ ने #PublicKeHero कैम्पेन की घोषणा की है। इसका उद्देश्य वास्तविक जीवन के साहसी और प्रेरक नायकों की कहानी को सामने लाना और उनका सम्मान करना।

इस कैम्पेन के लिए देश भर से नामांकन आमंत्रित किए जा रहे हैं; इस हेतु लोग अपने वीडियो या जिन्हें वे नामांकित करना चाहते हों उनके वीडियो भेजें, जिसमें उन्हें समाज की सेवा करते हुए दिखाया जा रहा हो।

सबसे पसंदीदा और प्रभावी कार्य को पब्लिक ऐप पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किया जाएगा। इन लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान तो मिलेगी ही साथ ही भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन (स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान) द्वारा एक वीडियो संदेश में सराहा भी जाएगा, जो पब्लिक ऐप से प्रसारित किया जाएगा।

इस कैम्पेन का लक्ष्य है सभी नायकों की उम्मीद, करुणा और कोशिश की कहानियों को प्रकाश में लाया जाए- जिनमें जिंदगी बचाते डॉक्टर, सुरक्षा करते पुलिसकर्मी, सामान पहुंचाते डिलिवरी मैन, स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई किट मुहैया कराते आम नागरिक, प्रवासी मजदूरों-वृद्धजनों-बेसहारा जानवरों की मदद करते लोग शामिल हैं।

इस कैम्पेन के बारे में पब्लिक एप के फाउंडर व सीईओ अज़हर इक़बाल ने कहा,

“इस साल हमारा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है ऐसे में #PublicKeHero कैम्पेन की घोषणा करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। इसका उद्देश्य उन अनजाने योद्धाओं की पहचान करना है जो कोविड-19 से मुकाबला कर रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। कोविड-19 पैनडेमिक हम सब के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण है और ऐसे वक्त में दुसरो की मदद हेतु आगे आने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है। हम पब्लिक ऐप पर भारत के उन नायकों का उत्सव मनाना चाहते हैं जो इस मुश्किल वक्त में अपने देशवासियों की सहायता के लिए आगे आए हैं। हमें आशा है कि कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में इन राष्ट्र नायकों से सभी को प्रेरणा और उत्साह मिलेगा।’’

यह कैम्पेन 13 अगस्त को लांच हुई, तब से अब तक 300 से ज्यादा वीडियो प्राप्त हो चुके हैं। 5 करोड़ से अधिक प्रयोक्ताओं वाला ’पब्लिक’ सूचना देने वाले देश के सबसे बड़े ऐप में से एक है, जिसका उपयोग राजनेता और स्थानीय प्रशासक भी करते हैं।

पब्लिक ऐप के बारे में जानकारी देते हुए फाउंडर व सीईओ अज़हर इक़बाल बताया,

“पब्लिक ऐप सबसे तेजी से बढ़ता भारतीय सोशल ऐप है, जिसके 5 करोड़ से ज्यादा प्रयोक्ता हैं और हर महीने इस पर 10 लाख वीडियो बनाए जाते हैं। पब्लिक ऐप अपने प्रयोक्ताओं को सुविधा देता है कि उनके आसपास जो घट रहा है उसे रिकॉर्ड व शेयर करें ताकि रियल-टाइम स्थानीय अपडेट प्राप्त हों। अभी यह ऐप छह भारतीय भाषाओं-हिंदी, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल व तेलूगु में उपलब्ध है। पब्लिक ऐप का लक्ष्य है इस वर्ष के अंत तक 10 करोड़ से अधिक प्रयोक्ता बनाना और सभी भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होना।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!