नवीन पाँचाल ‘भेतरीन इन्दौरी’ ने बनाया डिप्रेशन पर वीडियो, यू-ट्यूब चैनल *भेतरीन इन्दौरी* पर है यह वीडियो
ब्रज पत्रिका। इंदौर के जाने-माने यू-ट्यूबर ‘नवीन पाँचाल’ ने आज की स्थिति को देखते हुए एक वीडियो बनाया है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है। नवीन ने बताया कि इस वीडियो को बनाने का उद्देश्य हमारा यह है कि आज की परिस्थिति में जो व्यक्ति हिम्मत हार कर गलत कदम उठाता है वो ऐसा न करते हुए हिम्मत से काम ले और अपने आप पर पूरा विश्वास करे कि मैं इस परिस्थिति से बाहर आ जाऊंगा।
इस वीडियो का ये डायलॉग काफी प्रचलित हो रहा है
“अपने आप को खत्म नही करूँगा, समय के साथ चल कर सारी परेशानियां खत्म करूँगा”
यह वीडियो यू-ट्यूब चैनल *भेतरीन इन्दौरी* पर है।
इस वीडियो में नवीन पाँचाल, गौतम चौहान, मोइज कपाड़िया, रिया हिरवानी, दीपक चौहान, अभिषेक चौहान, शुभम ठाकुर और गौरव गौहर ने अहम भूमिका निभाई है।