UA-204538979-1

डॉ. पीसी माहेश्वरी का निधन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हमेशा याद आएंगे, नमकमंडी से की थी भव्य झांकियों की शुरुआत

ब्रज पत्रिका, आगरा। सेंट जॉन्स कॉलेज के कॉमर्स डिपार्टमेंट के पूर्व विभागाध्यक्ष और आगरा विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के पूर्व डीन डॉ. प्रकाश चंद्र माहेश्वरी जिनको ज्यादातर लोग डॉ. पीसी माहेश्वरी के नाम से पहचानते हैं, का 20 जून को निधन हो गया। वे तकरीबन दो माह से अस्वस्थ चल रहे थे। वे इस वक़्त करीब 84 वर्ष के थे। उनका जन्म नौ अगस्त 1936 को हुआ। शुरुआत में उनका समूचा परिवार शहर के पुराने इलाके नमक की मंडी में रहा करता था मगर बाद में राम नगर कॉलोनी आकर बस गए, इस वक़्त भी वहीं रह रहे थे।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी झांकियों ने बनाया विराट व्यक्तित्व

डॉ. पीसी माहेश्वरी को लोग जितना एक शिक्षक के रूप में जानते हैं, उससे भी कहीं ज्यादा उनके द्वारा शुरू की गयीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झांकियों के लिए जानते हैं। इसने उनके कद को लोक व्यापी बनाया। आगरा शहर के जन-जन में वे लोकप्रिय हो गए। उनके यहाँ जन्माष्टमी उत्सव पर इन भव्य झांकियों को देखने के लिए लंबी लंबी कतारें लगा करती थीं। जब वे नमक मंडी में रहते थे तो वहाँ श्री कृष्ण जन्माष्टमी सजाया करते थे जो शहर भर में बेहद मशहूर और लोकप्रिय हो गयी। बाद में उन्होंने इसको एमजी रोड पर वैश्य हॉस्टल परिसर में स्वयं के द्वारा स्थापित एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड मैनेजमेंट स्टडीज में सजाना शुरू कर दिया, जो कुछ वर्ष चला, वैश्य हॉस्टल परिसर खाली करने के साथ ही इस उत्सव को समाप्त करना पड़ा, जिसका उन्हें अंत तक मलाल रहा। इस आयोजन की तैयारियों में पूरा परिवार जुटता था। झांकियों के लिए मथुरा-वृंदावन से पोषक लाई जाती थीं। शुरू से वह धार्मिक प्रवृत्ति के थे, रावतपाड़ा में प्राचीन मंदिर बाबा मनकामेश्वर नाथ जी के अनन्य भक्त रहे, नियमित रूप से उनके दर्शन करना, दैनिक दिनचर्या का हिस्सा था।

आगरा विश्वविद्यालय से वाणिज्य में पहली डीलिट पायी

डॉ. पीसी माहेश्वरी ने सेंट जॉन्स कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की थी। सुखद संयोग कि वहीं उन्होंने 1996 तक पढ़ाया भी। कॉलेज के बरसर के रूप में भी उन्होंने कई वर्षों तक सेवाएं दीं। एनएसएस की शुरुआत के साथ ही वे इसके समन्वयक बने। इसके बाद जब इग्नू के स्टडी सेंटर की शुरुआत हुई तो उसके भी वह समन्वयक बने। आगरा विश्वविद्यालय से वह वाणिज्य विषय में डी.लिट. उपाधि पाने वाले पहले व्यक्ति थे।

विशिष्ट शिक्षण शैली व मधुर स्वभाव के चलते लोकप्रिय

डॉ. पीसी माहेश्वरी ने कई पदों को सुशोभित किया था। आगरा विश्वविद्यालय की कई समितियों के अध्यक्ष रहे। और कालांतर में वाणिज्य संकाय के डीन बने। बाद में जब उन्होंने एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड मैनेजमेंट स्टडीज के संस्थापक निदेशक बने, जिसको उन्होंने एक पहचान भी दिलाई। सेंट जॉन्स कॉलेज के जमाने से ही उनकी शिक्षण शैली विद्यार्थियों में बेहद लोकप्रिय रही। साथ ही मधुर स्वभाव के भी धनी थे। सेंट जॉन्स कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षकों डॉ.पीएन अस्थाना और डॉ.सीएम जैन ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर उनके निधन को शिक्षा जगत के लिए अपूर्णीय क्षति करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!