UA-204538979-1

वरिष्ठ वामपंथी नेता कॉमरेड रमेश मिश्रा का निधन, कमजोर वर्गों के लिए संघर्षरत रहे

ब्रज पत्रिका, आगरा। आगरा में वरिष्ठ वामपंथी नेता कॉमरेड रमेश मिश्रा का निधन हो गया है। 18 जून को दोपहर में उनका अंतिम संस्कार ताजगंज स्थित विधुत शव दाह गृह पर कर दिया गया। उनके जाने से आगरा के राजनीतिक क्षितिज़ से एक और सितारा ओझल हो गया। सन 1936 में जन्मे रमेश मिश्रा ने महज़ 20 वर्ष की आयु में ही भाकपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इसके बाद वे विभिन्न सेक्टरों की ट्रेड यूनियनों में भी सक्रिय रहे और मजदूरों के लिए संघर्ष किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉमरेड रमेश मिश्रा के निधन से आगरा में गरीबों और मजदूरों के दर्द को शिद्दत से महसूस करने वाली एक महान शख्शियत हम सबसे ज़ुदा हो गयी है। वे अंतिम समय तक अपनी वामपंथी विचारधारा से जुड़े रहे थे। वक़्त के बदलावों का भी उस पर कभी असर नहीं पड़ा था, क्योंकि वे मानते थे कि यही वो विचारधारा है जो कि समाज के उपेक्षित और दबे-कुचले लोगों को उनके नारकीय जीवन से मुक्ति दिला सकती है। ता-उम्र कमज़ोर वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे रमेश मिश्रा के निधन पर शहर के राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र के लोगों ने गहरा दुख जताया है। उनके निधन के समाचार आने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनको श्रद्धांजलि देने का सिलसिला चलता रहा। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में दिलीप रघुवंशी, ज्योत्सना रघुवंशी आदि शामिल थे।

बतौर पत्रकार मुलाक़ात हुई, बाद में परिवार से जुड़ गए

रमेश मिश्रा से मेरी पहली मुलाक़ात तो स्व. राजेन्द्र रघुवंशी ने करायी थी मगर जब हिंदुस्तान में मुझे वामपंथी पार्टियों की बीट दी गयी तो उनसे अनवरत संपर्क बना रहा। हालांकि वे इप्टा के कार्यक्रमों के दौरान मेरी दोनों बहनों सुनीता और अलका को बहुत स्नेह देते थे और अपना आशीर्वाद दिया करते थे। मुझसे वे एक पत्रकार के तौर पर नहीं बल्कि इसी सांस्कृतिक जुड़ाव के नाते खास स्नेह रखते थे। जितेंद्र रघुवंशी के सुपुत्र के विवाह समारोह में उनसे मेरी आखिरी मुलाक़ात हुई। वहीं उनसे तसल्ली से बातचीत भी हुई। लंबे समय मिले थे मगर बहुत खुश हुए मिलकर। कॉमरेड रमेश मिश्रा सरीखे इतने सहज और सरल व्यक्ति मैंने इससे पहले राजनीतिक क्षेत्र में नहीं देखे थे। उनसे मिलने के बाद मुझे लगा, राजनीति में आज भी उसूल वाले लोग भी हैं। उनकी सादगीपूर्ण जीवन शैली से मैं बहुत प्रभावित रहा। कॉमरेड रमेश मिश्रा सरीखी वाम राजनीति की महान हस्ती को मेरा शत-शत नमन! भावभीनी श्रद्धांजलि! कमज़ोर वर्ग के लिए संघर्षपूर्ण राजनीतिक सफर के चलते अमर रहेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!