UA-204538979-1

लॉक डाउन में शब्दोत्सव फाउंडेशन ने कविता के ज़रिए स्वस्थ मनोरंजन के साथ किया जन जागरण

ब्रज पत्रिका, आगरा। लॉक डाउन के दौरान साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों को समर्पित संस्था शब्दोत्सव फाउंडेशन के तत्वावधान में फेसबुक के ऑन लाइन मंच के माध्यम से 28 अप्रैल से प्रतिदिन शाम 5 बजे से जन जागरण हेतु कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं। आगरा ही नहीं, अपितु देश के स्वनामधन्य कवियों, मोटीवेशनल स्पीकर्स, डॉक्टर्स, शिक्षाविदों, महंतों आदि की सुरभि वाणी से अनेक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। संस्था के फेसबुक पेज से लाइव हुए कवियों में देश के सुपरिचित नाम जैसे गीत ऋषि सोम ठाकुर, दिनेश रघुवंशी, मदन मोहन समर, मनवीर मधुर, डॉ. रुचि चतुर्वेदी जैसे नाम शामिल रहे।

शब्दोत्सव फाउंडेशन की संयोजक व देश की ख्याति प्राप्त कवयित्री डॉ. रुचि चतुर्वेदी ने बताया कि जन जागरण के कार्य को संकल्पित संस्था निरंतर लाइव कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच में लोकप्रिय हो रही है। लॉक डाउन के दौरान संस्था के रचनात्मक प्रयासों को देशभर में भूरि-भूरि सराहना मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब यह नियमित कार्यक्रम प्रतिदिन के बजाय प्रति सप्ताह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में ब्रज डेवलपमेंट काउंसिल, सृजन साक्षात्कार और राष्ट्रीय कवि संगम ब्रज प्रांत जैसी प्रमुख संस्थाएं भी जन जागरण और साहित्य के इस अभियान में अपनी प्रमुख भूमिका निभाती रहीं। इस आयोजन के कुशल संचालन में डॉ. रुचि चतुर्वेदी के साथ जितेंद्र गौतम, पदम गौतम, राकेश निर्मल और गया प्रसाद मौर्य ‘रजत’ अपनी सराहनीय भूमिका अदा कर रहे हैं।

इन्होंने बहाई काव्य धारा
सोम ठाकुर, डा. शशि तिवारी, मदन मोहन समर (भोपाल), बलराम श्रीवास्तव (किशनी), अजय पांडे (रायपुर), अजय श्रीवास्तव (वरिष्ठ रेलवे अधिकारी,भोपाल), ओज के कवि मनवीर मधुर, गीतकार कल्पना शुक्ला (दिल्ली), ओज के कवि अजय अंजाम (औरैया), हास्य कवि विकास बौखल (बाराबंकी), डा. अजय अटल, डा. अनुज त्यागी, शालिनी सरगम, ज्ञान प्रकाश आकुल, दिनेश रघुवंशी, डा. राघवेंद्र शर्मा, ऐलेश अवस्थी, कुमार ललित, मुकेश शर्मा, राकेश निर्मल, पदम गौतम, जितेंद्र गौतम, कुमार मनोज, श्याम सुंदर अकिंचन, राधा कांत पांडेय, हास्य कवि सुनहरी लाल तुरन्त, राम भदावर, स्वयं श्रीवास्तव, गीतकार राजीव राज, डा. त्रिमोहन तरल और हास्य कवि हरेश चतुर्वेदी।

ये रहे प्रेरक वक्ता
डा. राजीव उपाध्याय (निदेशक, हिंदुस्तान कालेज), रिटायर्ड ब्रिगेडियर मनोज कुमार, पंडित ब्रजेश शास्त्री (बटेश्वर धाम), डा. अमी आधार निडर, डा. अशोक विज और महंत योगेश पुरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!