UA-204538979-1

‘खादी परिधान उत्सव’ में पेश की खादी के वस्त्रों की खूबसूरत रेंज

ब्रज पत्रिका, आगरा।
उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा राजामंडी  में शहीद भगत सिंह छात्रावास परिसर में आयोजित मण्डलीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में 14 फरवरी की शाम ‘खादी परिधान उत्सव’ का आयोजन किया गया। खादी को फैशनेबल वस्त्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इसका आयोजन किया गया। आईआईएफटी आगरा सेंटर व पीपीडीसी-एमएसएमई के विद्यार्थियों ने खादी के वस्त्रों का खूबसूरत कलेक्शन इस भव्य फैशन शो में पेश किया। जिसमें मॉडल्स ने खादी के वस्त्रों को रैंप पर कैटवॉक द्वारा प्रस्तुत किया। आईआईएफटी के निदेशक विनीत बवानिया ने अतिथियों का स्वागत किया। शो में युवा डिज़ाइनर राहुल गोला ने भी अपना एक सीक्वेंस पेश किया। शो का मकसद खादी और सिल्क के वस्त्रों को प्रोत्साहित करना था। इस शो के परिधानों को आईआईएफटी और एमएसएमई द्वारा आयोजित कार्यशाला के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया था। जिनमें टाई एन्ड डाई के परिधान भी बेहद खूबसूरत रहे। खादी वस्त्रम सीक्वेंस में सूट पेश किए गए। इंडियन एथनिक सीक्वेंस में प्रिंटेड खादी के वस्त्र थे। फ्यूज़न ऑफ कल्चर सीक्वेंस में पगड़ी धारण किये हुए मॉडल्स रैंप पर कैटवॉक करते हुए आये। स्ट्रीट स्टाइल सीक्वेंस में टू पीस ड्रेस प्रस्तुत किए गए। ट्रेंड्स ऑफ फैशन सीक्वेंस में कॉटन और अन्य फैब्रिक के ड्रेस पेश किए गए।  शो में खादी के वस्त्रों पर प्रिंट्स और हैंडवर्क देखने लायक था। मित्र सोसाइटी के सहयोग से आयोजित इस फैशन शो में फिलर्स के तौर पर अर्जिता जैन और श्रेया शर्मा ने हिंदी सिनेमा के खूबसूरत नग़मे पेश किए। मॉडल्स का मेकअप बेलिबोन की इक़रा वसीम और साथियों ने किया। फैशन शो के ड्रेस आईआईएफटी की फैशन डिजाइनिंग की फैकल्टी यशोदा शर्मा के निर्देशन में तैयार किये गए। मैनेजमेंट शिवांगी अग्रवाल का रहा। काजल, मीनल आदि का विशेष सहयोग रहा। मित्र सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. महेश धाकड़ का इस शो में विशेष सहयोग रहा। इस शो की एंकरिंग साक्षी ने की। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्र के लिए खादी, गाँधी जी की प्यारी खादी, आओ अपनायें खादी सरीखे उद्देश्यों को लेकर आयोजित ये विक्रय प्रदर्शनी चार फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक सुबह से लेकर शाम तक शहीद भगत सिंह छात्रावास प्रांगण में (राजामंडी के निकट एमजी रोड पर) आयोजित की गयी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ओपी चक ने बताया कि इसमें खादी और खादी से निर्मित वस्तुओं की एक ही स्थान पर उपलब्धता रही, इनकी इस प्रदर्शनी में लगी स्टॉल्स पर बिक्री भी की गयी। साथ ही इस प्रदर्शनी में इन उत्पादों पर विशेष छूट भी मिली। साथ ही खानपान से सम्बंधित वस्तुओं की भी बिक्री हुई।
मित्र सोसाइटी और सर्वी इवेंट्स के सहयोग से आयोजित इस फैशन शो में फिलर्स के तौर पर संगीत की प्रस्तुतियां हुईं, अर्जिता जैन और श्रेया शर्मा ने अपनी आवाज़ में हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय नग़मे पेश किए। इस विक्रय प्रदर्शनी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रबंधन आगरा की प्रमुख इवेंट मैनेजमेंट कंपनी सर्वी इवेंट्स के डायरेक्टर अंजुल कुलश्रेष्ठ और विनायक एडवरटाइजिंग के डायरेक्टर कृपाल चौधरी की टीम ने संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!