मनोरंजन

रंगलोक नाट्य महोत्सव का हुआ आगाज़, नाटक ‘दो फूल एक माली’ ने गुदगुदाया

आगरा, ब्रज पत्रिका
सूरसदन में चार नवंबर की शाम डिंपी मिश्र की अगुवाई में ‘रंगलोक नाट्य महोत्सव-2019’ का शानदार आग़ाज़ हुआ। जिसमें लखनऊ की संस्था ‘दर्पण’ के नाटक ‘दो फूल एक माली’ का मंचन किया गया। बसंत सबनीस लिखित और संजय देगलुरकर निर्देशित इस नाटक ने दर्शकों को खूब हँसाया। इस नाटक में विभिन्न पात्रों के जरिये हास्यपूर्ण दृश्य सृजित किए गए। मसलन एक साथ दो महिलाओं से शादी करके मौज उड़ाने वाले एक युवक की जिंदगी के विभिन्न अवसरों पर दोनों ही रिश्तों को मैनेज करने और बचने बचाने के बीच अंततः जब पोल खुलती है तो उसका धोबी का कुत्ता घर का न घाट का जैसी स्थिति होती है। इस नाटक के विभिन्न दृश्यों ने खूब हंसाया। वहीं एक मॉडल के किरदार के जरिये आधुनिक लाइफ स्टाइल और ग्लैमर का तड़का डालने का प्रयास किया। खुद डायरेक्टर अहम किरदार में हँसाते दिखे। अंत में निर्देशक और उनकी टीम का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *