UA-204538979-1

‘डांस के सरताज़’ सीजन-3 के सेमी फाइनल में मचाया टीन-एजर्स ने डांस-धमाल!

ब्रज पत्रिका, आगरा। आरोही इवेंट्स के ‘डांस का सरताज’ सीजन-3 का सेमीफाइनल यमुना किनारा स्थित ‘देसी कैफ़े’ में सम्पन्न हुआ। उदघाटन सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पूर्व खेल मंत्री रामसकल गुर्जर ने किया। सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण रईसउद्दीन व चौधरी वासिद निसार ने किया। अतिथियों का स्वागत ‘देसी कैफ़े’ के आशीष चंदेल ने किया।

‘आरोहो इवेंटस’ के निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि,

“सेमी फाइनल में लगभग 40 प्रतिभागी पहुँचे थे, जिनमें से जूनियर में सात व सीनियर में सात प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस सेमी फाइनल मुक़ाबले में मुरादाबाद, मथुरा, शिखोहाबाद, अलीगढ़ के प्रतिभागी आये हैं, एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियाँ कलाकारों ने दीं हैं। ‘देसी कैफ़े’ में खुली छत पर इस इवेंट का नजारा बहुत ही खूबसूरत था। वैसे भी लॉकडाउन बाद यह पहला ऑफलाइन इवेंट था।”

इस रंगारंग सेमी फाइनल मुकाबले में प्रतिभागी कलाकारों ने दिलबर-दिलबर, मैं तेरा हूँ, साकी-साकी, नैनो वाले ने, घर मोरे परदेसिया आदि गानों पर अपनी सुंदर नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं।

इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए आयोजित इवेंट में मुख्य रूप से मुंशी पन्ना मसाले से नितिन गोयल, छवि ज्वैलर्स से केशव अग्रवाल, देसी मील्स से दीक्षांत जैसवाल, बलूनी क्लासेज से डॉ. ललितेश यादव, श्रेया आउटडोर से श्रीश वर्मा, बॉलीवुड स्टूडियो से आमिर दीवाना, ताज दवाखाना से डॉ. राशिद चौधरी, अरविंद गुप्ता आदि ने सहयोग दिया।

इस इवेंट की एंकरिंग एफएम तड़का की लोकप्रिय आरजे भारती ने की। प्रतियोगिता की ज्यूरी में कालिंदी डांस अकादमी की निदेशक रोशनी गिडवानी, प्रीति के परिन्दे ग्रुप की कोरियोग्राफर प्रीति सिंह, प्रोफेशनल डांस वर्क्स के कोरियोग्राफर ऋषभ सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!