कलाताज़ा ख़बर

कलाओं में प्रशिक्षित बच्चे और किशोर-किशोरियां की कलाकृतियों ने मोह लिया मन

ब्रज पत्रिका, आगरा। नाट्यकर्म थिएटर संस्था की कला और शिल्प की पाँच दिवसिय कार्यशाला 7 जुलाई को समाप्त हुई। इसमें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित पूजा सेन ने बच्चो को थिएटर में प्रयोग होने वाले मुखौटे, कठपुतली, मुकुट और शिल्प की अन्य कई वस्तुओं का प्रशिक्षण दिया।

इस कार्यशाला के प्रतिभागी छात्र और छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंग-बिरंगे मुखौटे, आकर्षक रंगत वाले मुकुट बनाए। इसके अलावा अनुपयुक्त वस्तुओं से आकर्षक कलाकृतियां भी बनाईं। इन सभी कलाकृतियों की शिरोज हैंगआउट कैफे में एक भव्य प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय चौहान, विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. महेश धाकड़ और अनिल शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामभरत उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का आयोजन संस्था की निर्देशिका मन्नु शर्मा ने किया। प्रतिभागियों में मालव, काशवी, अनुष्का, पार्थवी, आन्या, रंजीत गुप्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *