ताज़ा ख़बरफैशन

मिसेज वर्ल्ड क्वीन-2024 बीना दिनकर ने कहा-“गृहणियाँ घर-परिवार के लिए रहें तैयार लेकिन अपने सपने भी करें साकार!”

आगरा की बीना दिनकर ने काठमांडू-नेपाल में मिसेज वर्ल्ड क्वीन-2024 का खिताब जीतकर भारत का नाम किया रोशन।

रेलवे ऑफिसर्स संग आयोजक संस्था ली-डिवाइन ने उल्लास क्लब में किया अभिनंदन।

ब्रज पत्रिका, आगरा। गृहणियाँ सपने देखना न छोड़ें। घर-परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए भी अपने सपने साकार करें। यह संदेश विगत माह काठमांडू-नेपाल में मिसेज वर्ल्ड क्वीन-2024 का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली आगरा की बीना दिनकर ने रविवार शाम आगरा कैंट के निकट ऑफीसर्स कॉलोनी स्थित उल्लास क्लब में दिया।

उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,

“इस अंतरराष्ट्रीय खिताब को जीतने में पति दिनेश दिनकर, बेटी अंकिता दिनकर, पुत्र अभय मित्र, पुत्रवधू स्वाति शर्मा और सखी रीना दिवाकर का योगदान सराहनीय रहा।”

इससे पूर्व भारत सहित विभिन्न देशों के 30 प्रतिभागियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा को पार करते हुए मिसेज वर्ल्ड क्वीन-2024 का खिताब जीतने पर रेलवे ऑफिसर्स के साथ आयोजक संस्था ली-डिवाइन द्वारा बीना दिनकर का भावभीना सम्मान और अभिनंदन किया गया।

समारोह में ली-डिवाइन संस्था की निदेशक पूनम कौशिक, प्रबंध निदेशक श्रुति सरल, बीना दिनकर के पति आगरा रेलवे में अस्सिटेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) दिनेश दिनकर, उत्तर-मध्य रेलवे आगरा की सीनियर डीएमओ अवंतिका सिन्हा, वूमेन्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की सदस्य अदिति मित्तल, स्नेह सिंह, रीना दिवाकर और अंकिता दिनकर भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

शहूर अभिनेत्री जयाप्रदा ने पहनाया था क्राउन

ली डिवाइन संस्था द्वारा काठमांडू में विगत 27 जून को भारत और नेपाल की साझी सांस्कृतिक विरासत को समर्पित मिस एंड मिसेज वर्ल्ड एंड एक्सीलेंस इंटरनेशनल अवार्ड सीजन-6 के ग्रैंड फिनाले में मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतने पर बॉलीवुड अदाकारा जयाप्रदा ने बीना दिनकर को क्राउन पहनाया और उन्हें प्रमाण पत्र, उपहार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया था।

इस दौरान नेपाल लोकसभा की डिप्टी स्पीकर इंदिरा राणा, वूमेन चैंबर प्रेसिडेंट उर्मिला सृष्टि, सहयोगी संस्था प्रेजेंट नेपाल के राज लुटियल, ममता, नेपाल एयरलाइंस के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन उबराज अधिकारी, अनूप शर्मा, अविनाश गोयल, सविता राणा भारती, सोनिया, ज्वेलरी पार्टनर प्रियंका और डॉ. गरिमा भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

पद्मश्री मिसेज प्रमिला निर्मल हिंगोरानी (मुंबई) प्लैटिनम विनर और मिसेज समीना राही (बिहार) फर्स्ट रनर अप रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *