UA-204538979-1

कार से अचार तक सब मिलेगा आगरा महोत्सव में, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गुलज़ार होगी हर शाम

ब्रज पत्रिका, आगरा
रावी इवेंट्स कंपनी द्वारा कोठी मीना बाज़ार मैदान पर 11 से 20 अक्टूबर तक आयोजित ‘आगरा महोत्सव’ का पोस्टर विमोचन व प्रेस कॉन्फ्रेंस होटल लॉर्ड्स इन पीएल पैलेस में पांच अक्टूबर की शाम हुई। सांसद एसपी सिंह बघेल, महापौर नवीन जैन, लघु उद्योग निगम लिमिटेड उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, एफमेक के चैयरमेन पूरन डावर, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, डॉ. संदीप अग्रवाल एवं रावी इवेंट्स के निदेशक मनीष अग्रवाल ने संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में आगरा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। आयोजक मनीष अग्रवाल ने इस महोत्सव के स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए बताया आगरावासी परिवार सहित महोत्सव में निःशुल्क प्रवेश कर आनंद ले सकेंगे। दोपहर दो बजे से रात्रि दस बजे तक प्रतिदिन आयोजन होगा। 11 अक्टूबर की शाम आगरा महोत्सव का रंगारंग आगाज होगा, 12 अक्टूबर को तुषा शर्मा द्वारा हेंड राइटिंग कॉम्पटीशन, रोशनी गिडवानी द्वारा ‘शाम-ए-कथक’ तथा मधु सक्सेना द्वारा ‘डेफ एन डम्ब’ शो, 13 अक्टूबर को शिवानी मिश्रा द्वारा रंगोली कम्पटीशन व प्रिया बंसल द्वारा ‘फेस ऑफ़ आगरा-2019’ कॉन्टेस्ट, 14 अक्टूबर को पवन आगरी-डॉ. हृदेश चौधरी द्वारा युवा कवि सम्मलेन, 15 अक्टूबर को एकता जैन द्वारा ‘नाचो झूम के’ डांस कम्पटीशन, 16 अक्टूबर को कनिका माथुर द्वारा ड्रॉइंग कॉम्पटीशन व तुषा शर्मा द्वारा सिंगिग कॉम्पटीशन, 17 अक्टूबर को रावी इवेंट्स द्वारा मेडिकल कैम्प तथा भारत विकास परिषद् द्वारा ‘नारी को सलाम-नारी का सम्मान’, 18 अक्टूबर को कनिका माथुर द्वारा कलश, थाल, दीप, डांडिया सज्जा, शिवानी मिश्रा द्वारा फैशन शो ‘किड्स मॉडलिंग’ एवं एकता जैन द्वारा ‘डांडिया नाईट’, 19 अक्टूबर को विनीत बवानिया द्वारा ‘श्रीमती आगरा 2019’, 20 अक्टूबर को आगरा महोत्सव का समापन और सम्मान समारोह होगा। आगरा उत्तरी के पांच बार के विधायक रहे स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग की स्मृति में आगरा महोत्सव के मुख्य द्वार से श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस बार का आगरा महोत्सव मिड नाइट बाजार की तर्ज पर किया जा रहा है। महोत्सव में कार से अचार तक सब कुछ मिलेगा। भारतीय कला, संस्कृति और औद्योगिक विरासत के विभिन्न रंग एक साथ दिखाई देंगे। आगरा महोत्सव में परम्परागत कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। महोत्सव में हर शाम भारत की कला और संस्कृति के साथ विविध रंगो की झलक दिखेगी। इसके सांस्कृतिक मंच पर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आगरा महोत्सव लधु भारत के रूप में नज़र आएगा। सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा में व्यावसायिक गतविधियां बढ़ाने के लिए आगरा महोत्सव एक सराहनीय प्रयास है। जहाँ एक जगह पर दैनिक आवश्यकताओं की हर वास्तु मिलेगी। महापौर नवीन जैन ने कहा कि महोत्सव में नगरवासियो को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का सन्देश दिया जायेगा। विशिष्ट अतिथियों में श्री विनय पतसारिया, बबिता चौहान, रजनीश त्यागी, विनीत बवानिया, प्रिया बंसल, कनिका माथुर, संजीव सिंह, गौरव बंसल, वैभव गर्ग, केशव अग्रवाल, यशोदा शर्मा, डॉ. रामनरेश शर्मा, डॉ. हृदेश चौधरी, प्रियंका चौहान, डॉ. मनविंदर कौर, डॉ. महेश धाकड़ आदि शामिल थे। अतिथियों का स्वागत अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा, मुनेंद्र सिंह, अमित यादव, राम शर्मा ने किया। संचालन श्री अमित सूरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!