‘निनाद – 2023’ की संगीत और नृत्य प्रतियोगिताओं में कलाकारों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
हिलमैन पब्लिक स्कूल में शास्त्रीय गायन, स्वर वाद्य, ताल वाद्य, कत्थक, भरतनाट्यम्, लोकनृत्य, भजन, ठुमरी, दादरा, लोकगायन, समूह गान, समूह नृत्य एवं निबंध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।
ब्रज पत्रिका, आगरा। पं. रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट एवं संगीत कला केन्द्र आगरा के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि पं. विष्णु दिगंबर पलुस्कर जी की पुण्य स्मृति में हिलमैन पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम आगरा में वृहद् अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता का दिनांक 28 को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन प्रवीण रजावत, वत्सला प्रभाकर एवं होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अनिल गौतम ने किया। यह समारोह 29 अक्टूबर 2023 को भी चलेगा।
संस्था की न्यासी प्रतिभा तलेगांवकर के मुताबिक संगीत प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को प्रातः 9.00 बजे किया गया। संगीत प्रतियोगिता में देश के 9 राज्यों के प्रतिभागियों ने अपनी संगीत साधना को प्रस्तुत किया। दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को बाल, किशोर वर्ग के शास्त्रीय गायन, स्वर वाद्य, ताल वाद्य, कत्थक, भरतनाट्यम्, लोकनृत्य, भजन, जूनियर एवं सीनीयर वर्ग के ठुमरी/दादरा, लोकगायन, समूह गान, समूह नृत्य एवं निबंध की प्रतियोगिताऐं संपन्न हुईं।