UA-204538979-1

आगरा में शुरू हुआ ‘फ्रोजन बॉटल’ का आउटलेट, आइस्क्रीम की 50 से अधिक वैरायटी रहेंगी उपलब्ध

ब्रज पत्रिका, आगरा। रुद्रा फूड्स इंडिया के ‘फ्रोजन बॉटल’ आउटलेट का पारस पर्ल्स मॉल, कैलाशपुरी पर शुभारंभ हुआ। इस भव्य और आधुनिक सुविधाओं से संपन्न ‘फ्रोजन बॉटल’ आइसक्रीम पार्लर आउटलेट का फीता काटकर उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद ने किया।

रुद्रा फूड्स इंडिया के पार्टनर सुशील कटारा ने कहा कि,

“जहां आज के युग में मिलावटी चीजों की भरमार है ऐसे में ‘फ्रोजन बॉटल’ लोगों को स्वादिष्ट और सेहतमंद शुद्ध चीजें उपलब्ध कराएगी। ‘फ्रोजन बॉटल’ के आउटलेट पर आइस्क्रीम की 50 से अधिक वैरायटी मिलेंगी।”

इस मौके पर आइसक्रीम ‘डेजर्ट कैफे’ के कुशाग्र जैन ने बताया कि,

“मल्टीनेशनल ब्रांड ‘फ्रोजन बॉटल’ के विश्व भर में लगभग 300 से अधिक आउटलेट हैं, जिसमें भारत में 180 आउटलेट हैं, और आगरा में खुला यह आउटलेट उत्तर प्रदेश में दूसरा है।”

इस मौके पर विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, भाजपा जिला महामंत्री संतोष कटारा, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, संस्कार भारती के बांकेलाल, बृज प्रांत कार्यालय प्रमुख शिवेंद्र एवं मानवेंद्र, पारस पर्ल्स के निदेशक मुकेश जैन, सुनीत जैन, सात्विक जैन, राज किशोर गर्ग, रोबिन जैन, संतोष चौधरी, आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!