UA-204538979-1

‘ढाई आखर प्रेम का’ यात्रा को समर्पित करके आगरा इप्टा ने शहीद स्मारक पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी

शहीद स्मारक पर संपन्न इप्टा के कार्यक्रम ‘ढाई आखर प्रेम का’ में स्वाधीनता सेनानियों की सरज़मीं की मिट्टी को एकत्र कर भावपूर्ण स्मरण किया गया। इप्टा के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

ब्रज पत्रिका, आगरा। इप्टा की केंद्रीय इकाई के आहवान पर ‘ढाई आखर प्रेम का’ नामक सांस्कृतिक यात्रा 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के रायपुर के शुरु हुई है जो पांच राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश होती हुई मध्य प्रदेश के इंदौर में 22 मई 2022 को समाप्त होगी। इसी के अंतर्गत आगरा इप्टा ने शहीद स्मारक, संजय प्लेस पर एक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। एक कलश में स्वतंत्रता सेनानियों की पावन भूमि से लाई हुई मिटटी को एकत्र करके शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की पावन स्मृति को नमन किया गया। यह मिट्टी देश के विभिन्न भागों से एकत्र करके पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव में वृक्षारोपण के कार्य में ली जायेगी।

इस अवसर पर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को शहर के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज गौरिहार, प्रो. सुंदर लाल, डॉ. श्रीभगवान नाम, डॉ. शशि तिवारी, रामवीर सिंह राठौर, अभय पोताड़े, एस.के. खोसला, नीरज मिश्रा, संजय गुप्त, डॉ. महेश धाकड़ व मथुरा इप्टा के अध्यक्ष योगेश शर्मा शामिल थे।

आगरा इप्टा के कलाकारों ने राजेंद्र रघुवंशी रचित गीत फांसी का फंदा चूमकर, भगतसिंह, रानी लक्ष्मी बाई, बाधक हों तूफान बवंडर को भगवान स्वरूप योगेन्द्र, यशोदा सक्सेना, अनुज गोस्वामी, सूर्यदेव व मोहित सिकरवार ने बहुत सुंदर ढंग से गाया। राजेंद्र रघुवंशी लिखित नाटक ‘सात जूते’ की प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया। नाटक में असलम खान, संजय सिंह, कमल गोस्वामी व जयकुमार ने शानदार अभिनय किया। दिलीप रघुवंशी ने कुशलतापूर्वक इस पूरे कार्यक्रम का संचालन व निर्देशन संभाला। प्रबंधन व व्यवस्था में शकील चौहान, सिद्धार्थ रघुवंशी, आयशा चौहान व नीतू दीक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!