संस्कृति

चलो इश्क की बारिशों में नहाएँ, घने इश्क का रंग खुद पर लगाएँ…!

ललित के गीत और निशि के सुरों की सरगम संग रेन-बो हॉस्पिटल सभागार में हुई प्रेम गीतों की झमाझम बारिश!

माधुर्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच ने सजाई महफ़िल, मधुर गायकी और भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति ने किया भाव-विभोर!

कवि कुमार ललित द्वारा शब्दबद्ध तथा गायिका निशिराज द्वारा स्वरबद्ध और लयबद्ध पाँच प्रेम गीत किए गए जारी।

ब्रज पत्रिका, आगरा। माधुर्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के बैनर तले शनिवार शाम सिकंदरा रोड स्थित रेन-बो हॉस्पिटल सभागार में प्रेम गीत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कवि कुमार ललित द्वारा शब्दबद्ध और सुप्रसिद्ध गायिका निशिराज द्वारा स्वरबद्ध और लयबद्ध पाँच प्रेम गीतों की बारिश में श्रोताओं के मन-प्राण भीग उठे।

समारोह में प्रेम गीत ‘दिल लापता है’ का एक वीडियो फिल्मांकन भी प्रस्तुत किया गया। आगरा के विभिन्न स्थलों पर फिल्माए गए इस गीत में आगरा की निकिता श्रीवास्तव ‘खुशबू’ और गौरवांश ने अभिनय किया। निर्देशन रंगकर्मी उमा शंकर मिश्र और राजकुमार जैन का रहा। अतुल और नागेश ने वीडियो निर्माण एवं अमित गोयल ने वीडियो संपादन की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में इनके नृत्य से लगे चार चाँद

तुम निकल कर आ गईं घर से। चल पड़े ज्यों बूँद अंबर से…फिर न जाने कहाँ जाएँ हम। प्यार में डूब जाएँ सनम…चलो इश्क की बारिशों में नहाएँ। घने इश्क का रंग खुद पर लगाएँ…ये समाँ खूबसूरत समाँ है…! समारोह में इन चार खूबसूरत प्रेम गीतों के ऑडियो जारी किए गए। इन गीतों पर म्यूजिक मंत्रा की डायरेक्टर व डांस कोरियोग्राफर वीरा सक्सेना के निर्देशन में विशाखा राठौर, आशना तनेजा, गार्गी रायजादा, अनुराधा राठौर, मान्या श्रीवास्तव, संजना यादव, नूपुर रोहिला, मनी चौहान, प्रियंका विद्योतिया, ध्वनि जैन और अनन्या गर्ग की भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति ने सब को भाव-विभोर कर दिया।

समारोह के विशिष्ट अतिथि लीडर्स आगरा के प्रेसिडेंट डॉ. पार्थसारथी शर्मा, अप्सा के सचिव डॉ. गिरधर शर्मा, संगीत नाटक अकादमी के मा. सदस्य और फिल्म निर्माता रंजीत सामा, साहित्यसेवी आदर्श नंदन गुप्त, डॉ. राजेंद्र मिलन, डॉ. हृदेश चौधरी, वत्सला प्रभाकर, अलका सिंह, पवन आगरी, सूरज तिवारी, शीतल अग्रवाल, डॉ. महेश धाकड़, डॉक्टर ज्योत्सना शर्मा, डॉक्टर रामवीर शर्मा ‘रवि’, नूतन अग्रवाल ‘ज्योति’, ऋषि अग्रवाल, सुधा वर्मा, अशोक अश्रु, नितेश अग्रवाल, गिरधारी लाल शर्मा, दुर्गेश पांडे ने आगरा के कलाकारों की मुक्त कंठ से सराहना की और उनको हृदय से आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद सुनील जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *