UA-204538979-1

एण्ड टीवी के शोज में कभी प्यार तो कभी तकरार!

ब्रज पत्रिका। एण्ड टीवी आपके लिए हर हफ्ते दिलचस्प मोड़ के साथ लेकर आ रहा है, विभिन्न रोमांचक कहानियाँ। ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रोमांस तो हर तरफ मौजूद है, लेकिन हमारे प्यारे विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) के लिए नहीं। अनिता (नेह पेंडसे) के साथ प्यारी सी नोकझोंक के दौरान, विभूति की मुलाकात एक फकीर से होती है, जो उसे अनोखा आइडिया देता है।

‘हप्पू की उलटन पलटन’ में, दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और राजेश (कामना पाठक) फैमिली ड्रामा से बचने के लिए, हनीमून पर एक दूर के होटल में जाकर रहते हैं। लेकिन वे इस बात से अनजान हैं कि सिंह परिवार के बाकी लोगों ने भी उसी होटल में जाने का प्लान बनाया है। क्या वे हप्पू और राजेश के हनीमून में रुकावट बनेंगे? वहीं, ‘और भाई क्या चल रहा है?’ में शांति मिश्रा (फरहाना फातिमा) और सकीना मिर्जा (अकांशा शर्मा) एसएस कॉर्पोरेशन नाम से अपनी एक कंपनी शुरू करती हैं।

जफर अली मिर्जा (पवन सिंह) और बच्चन (महमूद हाशमी) उनके लिए काम करना शुरू कर देते हैं। क्या बिट्टू कपूर (अनु अवस्थी) और पप्पू पाण्डेय (संदीप यादव) मिश्रा और मिर्जा के लिए एक बार फिर मुसीबत खड़ी करेंगे? इसके साथ ही, दर्शकों को ‘संतोषी मां सुनाए व्रत कथायें’ में भी एक रोमांचक एपिसोड देखने को मिलेगा। दरअसल, देवेश (धीरज राय) स्वाति (तन्वी डोगरा) का अपहरण कर उसे एक संदूक में बंद कर देता है। दूसरी ओर, सिंहासन सिंह (सुशील सिंह) देवेश को गोली मार देता है, क्योंकि वह भागने की कोशिश करता है। जब स्वाति मिलती है, तो ना सिर्फ उसकी, बल्कि उसके होने वाले बच्चे की जान भी खतरे में है। ऐसे में इंद्रेश (आशीष कादियान) अपने परिवार को कैसे बचा पाएगा?

ट्रैक के बारे में एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ के आसिफ शेख ऊर्फ विभूति नारायण मिश्रा कहते हैं,

“तिवारी जी (रोहिताश्व गौड़) और अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) प्यार भरे पलों का आनंद उठा रहे हैं। उन्हें देखकर, विभूति एक बार फिर अनिता के लिए अपने प्यार की चिंगारी भड़काने को बेताब है। इस दौरान एक फकीर विभूति को अनिता के साथ अपनी मुश्किलों को खत्म करने का एक आइडिया देता है और वह है एक दूसरा परिवार बसाने का। अंगूरी, विभूति को एक रहस्यमयी महिला के साथ देखती है और देखते ही देखते यह बात आग की तरह फैल जाती है। जब अनिता को सच का पता चलेगा, तो वह इसका सामना कैसे करेगी?“

असफल रोमांस पर, एण्ड टीवी के योगेश त्रिपाठी, दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं,

“हप्पू की ज़िन्दगी कभी आसान नहीं रही। वह राजेश के साथ वक्त बिताने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, क्योंकि दोनों कभी हनीमून पर नहीं गये। उनके परिवार में ढ़ेरों लोग हैं, और इस वजह से उन्हें अकेले समय बिताने का मौका मुश्किल से ही मिलता है। जब परिवारवालों को पता चलता है कि दोनों की लड़ाई हो गयी है तो उन्हें खुश करने के लिए वे एक प्लान बनाते हैं। क्या यह प्लान सफल होगा ? या कोई नयी मुसीबत फिर से उनका इंतजार कर रही है?“

एण्ड टीवी के शो ‘और भाई क्या चल रहा है?‘ की फरहाना फातिमा उर्फ शांति मिश्रा कहती हैं,

“कामयाबी मिलने की उम्मीदों के साथ शांति-सकीना कॉर्पोरेशन शुरू हो चुका है। दोनों ने मिलकर बिजनेस चलाने के लिए खुद का सामान तक बेच दिया है। लेकिन बिट्टू कपूर और पप्पू पाण्डेय के शामिल होने की वजह से खतरे की घंटी बज रही है।“

वट सावित्री के विशेष एपिसोड के बारे में एण्ड टीवी के ‘संतोषी माँ सुनाये व्रत कथायें’ की स्वाति उर्फ़ तन्वी डोगरा कहती हैं,

“स्वाति और इंद्रेश एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं। वे एक-दूसरे के लिए बलिदान करने से कभी पीछे नहीं हटते। जिस तरह सावित्री की कहानी उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प के बारे में बताती है, जिसमें उसने अपने बलबूते पर अपने पति को यमराज के चंगुल से छुड़ाया था। क्या इंद्रेश, सावित्री की कहानी से प्रेरणा लेकर स्वाति और अपने अजन्मे बच्चे बचा पायेगा?“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!