राजनीति

ताकि बाह, जैतपुर और पिनाहट के मरीजों को मिल सके कोविड का इलाज!

रानी पक्षालिका सिंह ने जिलाधिकारी को विधायक निधि से दवा और उपकरण खरीदने की प्रदान की सहमति।

ब्रज पत्रिका, आगरा। कोविड की महामारी के प्रकोप से पूरा देश संक्रमित हो रहा है। ऐसे में ताजनगरी में भी चिकित्सा व्यवस्था निरंतर असफल हो रही है। बीमारी की गंभीरता और मुख्यालय से बाह की 70 किलोमीटर दूरी को देखते हुए बाह से भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपनी विधायक निधि से कोविड के इलाज हेतु दवाओं और उपकरणों की खरीद करने के लिए सहमति प्रदान की है।

उन्होंने इस आशय के पत्र की प्रतिलिपि आगरा के मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि,

“दवाओं और उपकरणों की खरीदारी करते हुए विधानसभा बाह, जैतपुर और पिनाहट की सीएचसी पर इन्हें अविलंब उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि इस संकट की घड़ी में क्षेत्र की जनता को अविलंब स्वास्थ्य लाभ मिल सके।”

*ये मिलेंगे लाभ*

बाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शंभूनाथ उच्चीकृत सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, बाह पर आगरा के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 30 बेड का लेवल-2 कोविड हॉस्पिटल प्रारंभ किया जा रहा है। विधायक निधि से सीएचसी बाह, जैतपुर और पिनाहट में 2-2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन पाइप लाइन पॉइंट चेंबर एन आर पी, मास्क नेजल प्रॉन्ग, टैब्लडैक्सा, मेथीप्रैडलाइन, नेबुलाइजर, ब्यूबकोर्ट, डुओलाइन, फैवीपिराविर टेबलेट 200 मिलीग्राम आदि दवाएं और उपकरण खरीदे जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *