UA-204538979-1

नाटक ‘गुदम्बा’ में लुबना सलीम ने जीवंत अभिनय से जीत लिया दर्शकों का दिल

आगरा। रंगलोक सांस्कृतिक संस्थान द्वारा 27 जुलाई की शाम श्री जावेद सिद्दीकी द्वारा लिखित नाटक ‘गुदम्बा’ का मंचन सूरसदन प्रेक्षागृह में किया गया। वरिष्ठ रंगकर्मी श्री सलीम आरिफ द्वारा निर्देशित इस नाटक में उनकी धर्मपत्नी और मशहूर एक्ट्रेस श्रीमती लुबना सलीम ने मुख्य पात्र अमीना को अपने अभिनय से जीवंत कर दर्शकों को खूब हँसाया और तालियां बटोरीं। नाटक में एक महत्वाकांक्षी लड़की की कहानी है जिसको उसके सपनों का राजकुमार तो पति के रूप में खुशकिस्मती से मिल जाता है मगर पुराने ख़यालात के सयुंक्त परिवार में वो कैसे गुज़र बसर करती है जहाँ जबर्दस्त पॉलिटिक्स और उधेड़बुन है। नाटक में हास्य से भरपूर दृश्यों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बारिश के बावजूद दर्शक सूरसदन में इस नाटक को देखने पहुंचे और अंत तक जमे रहे। आगरा में अब नाटकों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। सुधी दर्शकों की मौजूदगी कलाकारों का हौसला बढ़ाती है। इस नाटक में भी एक घर के दृश्य के साथ नाटक को मंचित किया गया। इस नाटक की मुख्य पात्र ने घर-परिवार की जिंदगी के कई पहलुओं को अपने सशक्त अभिनय से मुखर किया। नाटकों के सफल और प्रभावी मंचन का ये सिलसिला आगरा में निरंतर आगे बढ़ रहा है, ये खुशी की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!