रेन डांस पार्टी में राजीव राजा के सुरों और फुहारों में भीगते हुए जमकर मचाया डांस धमाल
आगरा। आरोही संस्था द्वारा ‘आगरा समर रेन डांस पार्टी’ होटल मार्क रॉयल नार्थ ईदगाह में आयोजित की गयी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थे, तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे और तुम जैसे बेवड़ों का सहारा है दोस्तों सरीखे गीतों से लोकप्रिय हुए राजीव राजा। जैसे ही राजीव ने रेन डांस पार्टी में एंट्री ली, युवाओं की खुशी का ठिकाना न रहा। युवाओं ने करतल ध्वनियों के द्वारा राजीव का स्वागत किया। राजीव ने अपने लोकप्रिय गीतों को एक के बाद एक पेश करना शुरू किया और ये पार्टी परवान चढ़ती चली गयी। जहाँ एक तरफ पूल में युवा मस्ती करते दिख रहे थे वहीं डांसिंग फ्लोर पर भी मदमस्त नज़ारा दिखाई दे रहा था। शुरुआत से ही इस शानदार म्यूजिकल नाईट में राजीव राजा के सुरों और कृत्रिम बारिश की बौछारों में भीगे युवा मस्ती में झूमने लगे। कार्यक्रम से पूर्व संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यकम में मुम्बई से आये नशा बैंड के कलाकारों ने भी क्या खूब समां बांधा। डीजेइंग मोहित व करन ने करते हुए युवाओं को जमकर नचाया। एंकरिंग राहुल उपाध्याय ने की । इस मौके पर होटल मार्क रॉयल होटल के मंगल सिंह धाकड़, फेमी के अध्यक्ष सूरज तिवारी आदि मौजूद थे।