ताज़ा ख़बरसमाज

स्वाधीनता संग्राम की वीर महिलाओं से मिली आजादी

नटरांजलि थियेटर आर्ट्स के ताज रंग महोत्सव में स्वाधीनता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित।

स्वाधीनता सेनानी रोशन लाल गुप्त ‘करुणेश’ की पत्नी स्व. रामलता गुप्ता की स्मृति में हुआ आयोजन।

ब्रज पत्रिका, आगरा। डा. भीमराव आंबेडकर वि.वि. के जुबली हाल में नटरंजलि थियेटर आर्ट्स संस्था द्वारा आयोजित ताज रंग महोत्सव में स्वाधीनता सेनानी स्व. रोशन लाल गुप्त ‘करुणेश ‘ की धर्मपत्नी स्व. रामलता गुप्ता की स्मृति में स्वाधीनता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभाऱंभ शशि शिरोमणि, सुशील गुप्ता, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, योगी रुद्रकांत, मधु भारद्वाज ने स्व. रामलता गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया।

इस मौके पर समारोह की मुख्य अतिथि बबिता चौहान ने कहा कि,

“स्वाधीनता आंदोलन में महिलाओं की विशेष भूमिका रही है। यदि उनका योगदान न होता तो आजादी मिलना आसान नहीं था। उन्होंने जेलों में काली रातें काटीं, वहीं परिवार ने भी संकटों का सामना किया, लेकिन हिम्मत नहीं हारी।”

गांधीवादी विचारक शशि शिरोमणि ने कहा कि,

“हमें अपनी इन वीर महिलाओं को याद रखना चाहिए। उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सतत प्रयास करने चाहिए।”

संचालन लोकप्रिय गायिका निशीराज ने किया। अतिथियों का स्वागत नटरांजलि थिएटर आर्ट्स संस्था की अलका सिंह, मदन मोहन शर्मा, रोहित कत्याल और करुणेश परिवार के संजय गुप्त, आदर्श नंदन गुप्त, शरद गुप्त, रेखा, आदीपिका, गीतिका, अभिज्ञान ने किया।

कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ. राजेंद्र मिलन, अशोक अश्रु ‘विद्यासागर’, समाजसेवी सुमन सुराना, वत्सला प्रभाकर, वीर महेन्द्र पाल, आनन्द टाइटलर, दुर्गेश शर्मा, चौधरी सोमा सिंह, प्रो. सुगम आनंद, शिव कुमार भार्गव ‘सुमन’, कुमुद ग्रोवर, ज्योति जादौन, दुर्गेश पांडे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इन स्वाधीनता सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित

*स्वाधीनता सेनानी स्व. रानी सरोज गौरिहार
*स्वाधीनता सेनानी स्व. प्रेमवती मिश्रा पत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व.भोगीलाल मिश्रा
*स्वाधीनता सेनानी स्व.डा. वीना मिश्रा
*स्वाधीनता सेनानी स्व. कमला शर्मा
*स्व. भगवती देवी जैन, धर्मपत्नी स्वाधीनता सेनानी एवं पूर्व सांसद स्व. सेठ अचल सिंह
*स्व. चंद्रवती विभव धर्मपत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व. देवकी नंदन विभव
*स्व. रामेश्वरी देवी पत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व. गोपाल नारायण शिरोमणि
*स्व. कृष्णा देवी धर्मपत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व. प्रकाश नारायण शिरोमणि
*स्व. रामबाई दौनेरिया, धर्मपत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व. राजेंद्र प्रसाद दौनेरिया
*स्व. सत्यवती सूतैल धर्मपत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व. रोशन लाल सूतैल
*स्व. इंदिरा देवी धर्मपत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व. भगवत प्रसाद अग्रवाल
*सत्यवती गुप्ता पत्नी स्वाधीनता सेनानी स्व. वासुदेव गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!