टेलीविजन

अंकित अरोड़ा एण्ड टीवी के ‘येशु‘ में शरारती शैतान के रूप में नजर आयेंगे!

शैतान एक बेहद नकारात्मक व्यक्तित्व का किरदार है जो कि लोगों को आसानी से प्रभावित कर लेता है-अंकित अरोड़ा

ब्रज पत्रिका। एण्ड टीवी की नवीनतम पेशकश ‘येशु‘ हिंदी के सामान्य मनोरंजन चैनल के क्षेत्र में पहली बार एक युवा लड़के की अनकही एवं अनसुनी कहानी है। शो के कलाकार पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इनमें विवान शाह (येशु), सोनाली निकम (मेरी), आर्या धरमचंद (जोसेफ), रुद्र सोनी (हेरोड एंटिपस) और दर्पण श्रीवास्तव (राजा हेरोड) जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। अब सुनने में आया है कि अंकित अरोड़ा, जो कि इंडस्ट्री में एक जाने-पहचाने अभिनेता हैं, शरारती शैतान के किरदार में नजर आयेंगे।

शैतान एक बेहद नकारात्मक व्यक्तित्व का किरदार है जो कि लोगों को आसानी से प्रभावित कर लेता है। शैतान एक बलशाली शख्सियत है, जिसे हारना पसंद नहीं है, वह एक कठपुतली चलाने वाले की तरह है जो कि चालाक राजा हेरोड को छोटे से येशु के खिलाफ भड़काने और उसकी जिंदगी को खतरे में डालने का काम करता है।

अंकित अरोड़ा ने शैतान के बारे में और अधिक बताते हुए कहा,

‘‘मैंने एक नकारात्मक भूमिका निभाई है जो कि लोगों को पाप करने के लिए उकसाता है। वह परेशानी खड़ी करने वाले व्यक्ति की एकदम सटीक परिभाषा है। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि अच्छी और सकारात्मक भूमिकाएं करने के बाद मेरा यह रोल कैसे उभर कर आएगा। मुझे उम्मीद है कि प्रशंसक मुझे प्यार करते रहेंगे और अपना प्यार एवं सहयोग देना जारी रखेंगे और येशु का वाकई में आनंद उठायेंगे।”

‘येशु‘ विशेष रूप से एक परोपकारी बच्चे की कहानी है जो सिर्फ अच्छाई करना चाहता है और अपने आस-पास खुशियां फैलाता है। सभी के लिए उसका प्यार और करुणा उन बुरी, शैतानी शक्तियों के लिये बिल्कुल विपरीत हैं, जो उनके जन्म और बचपन के दौरान मौजूद थीं। अपनेे परिवार और समाज पर होने वाले अत्याचारों ने उन्हें काफी प्रभावित किया। दूसरों की मदद करने और उनके दर्द को कम करने की कोशिश अक्सर उन्हें उस राह पर ले जाती थी जहां वह निश्चित रूप से आहत होते थे और न सिर्फ उत्पीड़कों बल्कि एक बड़ी संख्या में लोगों द्वारा भी उनकी निंदा की जाती थी। लेकिन आखिरकार ये चीजें भी उन्हें उनके रास्ते पर चलने से नहीं रोक पाईं। येशु की कहानी अच्छाई बनाम बुराई के बीच की सिर्फ एक आदर्श कहानी ही नहीं है, बल्कि यह येशु और उनकी समर्थक एवं मार्गदर्शक बनीं उनकी मां के बीच के खूबसूरत रिश्ते को भी दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *